IND vs NZ: ‘दीपक हुड्डा से दो ओवर…’- पहले T20I में भारत की हार पर बोले वसीम जाफर

भारत न्यूजीलैंड से पहला टी-20 मैच 21 रन से हार गया।

Advertisement

India vs Newzealand (Image Credit- Twitter)

कल 27 जनवरी को रांची में खेले गए भारत बनाम न्यूजीलैंड पहले टी-20 मैच में भारत को 21 रनों से हार का सामना करना पड़ा। बता दें कि भारतीय टीम न्यूजीलैंड से मिले 177 रनों के लक्ष्य का पीछा नही कर पाई और 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन ही बना पाई।

Advertisement
Advertisement

तो वहीं न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी में दम दिखाया और उसके बाद कीवी स्पिनरों ने शुरू से ही भारतीय बल्लेबाजों को बांध कर रखा, जिससे उन्हें रन बनाने में कठिनाई हुई। मिचेल सेंटनर ने चार ओवर में 11 रन देकर दो विकेट तो माइकल ब्रेसवेल ने 31 रन देकर दो विकेट लिए।

तो वहीं मैच में स्पिन की मददगार पिच को ध्यान में रखते हुए भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज खिलाड़ी वसीम जाफर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि टीम इंडिया दीपक हुड्डा से दो ओवर और करवा सकती थी।

जाफर ने भारत की हार पर रखा अपना पक्ष

बता दें कि पहले टी-20 मैच में हार के बाद वसीम जाफर ने ईएसपीएन क्रिकइंफो के हवाले से कहा, स्पिनरों को पिच से जिस तरह की मदद मिल रही थी उसे देखते हुए भारत शायद दीपक हुड्डा से दो ओवर और गेंदबाजी करवा सकता था।

मैच में कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर ने कमाल की गेंदबाजी की, दोनों साइड के स्पिनर्स ने कमाल की गेंदबाजी की। इसलिए भारत अधिक स्पिन गेंदबाजी इस्तेमाल कर सकता था, क्योंकि तेज गेंदबाज काफी महंगे साबित हो रहे थे।

जाफर ने आगे कहा, शायद भारत ने सोचा होगा कि ओस के कारण दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। गेंद काफी ज्यादा स्पिन हुई जिसकी भारत ने उम्मीद नहीं की होगी। कुल मिलाकर तीनों विभागों (बल्लेबाजी, गेदंबाजी, फील्डिंग) में न्यूजीलैंड ने भारत को मात दी।

बता दें कि तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 0-1 की बढ़त बना चुकी न्यूजीलैंड का अब भारत से सामना दूसरे टी-20 मैच में 29 जनवरी को लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।

Advertisement