अपने बेटे के साथ युवराज ने 15 साल बाद अपने छह छक्कों के रिकॉर्ड को किया याद, देखिए वीडियो

युवराज सिंह ने एक स्पेशल वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो अपने बेटे के साथ अपने छह छक्कों की वीडियो को देखते नजर आ रहे हैं।

Advertisement

Yuvraj Singh. (Photo Source: Instagram/yuvisofficial)

लिमिटेड ओवर्स फॉर्मेट में युवराज सिंह भारत के सबसे बड़े मैच-विजेताओं में से एक हैं। उन्होंने 2007 में आज ही के दिन डरबन में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप के पहले सत्र में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड के खिलाफ एक ओवर में एक ओवर में छह छक्के लगाए थे। यह उपलब्धि हासिल किए 15 साल बीत चुके हैं लेकिन उसकी यादें अभी भी लोगों दिलों में ताजा हैं।

Advertisement
Advertisement

आज अपने छह छक्कों के रिकॉर्ड के 15 साल पूरे हो जाने पर युवराज सिंह ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो अपने बेटे के साथ अपने छह छक्कों के वीडियो का आनंद ले रहे हैं। वीडियो को साझा करते हुए युवराज सिंह ने एक प्यारा सा कैप्शन भी लिखा, “15 साल बाद इसे देखने के लिए इससे बेहतर साथी नहीं मिल सकता था।”

यहां देखिए युवराज सिंह का वो वीडियो

युवराज सिंह ने उस दिन इंग्लैंड के खिलाफ 12 गेंदों में अर्धशतक बनाया और अंत में सिर्फ 16 गेंदों पर 58 रनों की ताबरतोड़ पारी खेलकर आउट हो गए। युवराज आज भी टी-20 अंतरराष्ट्रीय इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक बनाने वाले खिलाड़ी हैं। उनके इस रिकॉर्ड को अभी तक कोई नहीं तोड़ पाया है। अभी तक, किसी भी खिलाड़ी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के सभी प्रारूप को मिलाकर भी ये रिकॉर्ड नहीं तोड़ पाया है।

युवराज ने अपनीं उस पारी में सात छक्के और तीन चौके लगाए थे और अंत में भारत ने इंग्लैंड को 18 रनों से हरा दिया था और सेमीफाइनल के लिए अपनी जगह पक्की की थी। युवराज सिंह ने जब स्टुअर्ट ब्रॉड को 1 ओवर में 6 छक्के लगाए थे उस ओवर से ठीक पहले एंड्र्यू फ्लिंटॉफ के साथ उनकी बहस हुई थी, जिसके बाद युवराज काफ़ी गुस्से में थे और उसके बाद की कहानी तो सबको पता ही होगी।

इसको लेकर युवराज ने कई बार कहा है कि फ्लिंटॉफ के साथ हुए विवाद के बाद वो काफी गुस्से में थे और उन्होंने अपना गुस्सा बाद में इंग्लैंड के गेंदबाज पर निकाला। युवराज मौजूदा रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में इंडिया लीजेंड्स के लिए खेल रहे हैं।

Advertisement