भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका में देखी फिल्म 83 और फिर रणवीर सिंह की एक्टिंग को लेकर कर दिया यह ट्वीट

भारतीय टेस्ट कप्तान ने फिल्म 83 में रणवीर सिंह की अदाकारी की जमकर तारीफ की है।

Advertisement

Ranveer Singh and Virat Kohli. (Photo Source: Instagram and Getty Images)

पिछले काफी समय से भारतीय क्रिकेट फैंस को फिल्म 83 के रिलीज होने का इंतजार काफी बेसब्री से था। यह फिल्म साल 1983 में कपिल देव की कप्तानी में भारतीय टीम की विश्व विजेता बनने पर की कहानी पर बड़े पर्दे पर उतारी गई है। इस फिल्म के निर्देशक कबीर खान हैं, जिन्होंने काफी गहन तरीके से फिल्म को बनाने का काम किया। जिसके बाद 24 दिसंबर को इस फिल्म को देश और विदेश सभी जगहों पर रिलीज कर दिया गया है और शुरुआती शो अभी तक पूरी तरह से हाउसफुल जा रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

इस फिल्म को लेकर क्रिकेट जगत के साथ फिल्मी जगत के लोग भी काफी खुश दिखाई दे रहे हैं, जिसमें उन्होंने फिल्म की तारीफ अपने अंदाज में की है। अब इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर मौजूद भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली का नाम भी जुड़ गया है, जिसमें उन्होंने फिल्म को देखने के बाद उसकी तारीफ सोशल मीडिया पर अपने ट्वीट के जरिए की है।

जिसमें टेस्ट कप्तान विराट कोहली के अनुसार भारतीय क्रिकेट इतिहास के इस स्वर्णिम पल को बड़े पर्दे पर इससे बेहतर तरीके से नहीं दर्शाया जा सकता था। जिसमें उन्होंने कपिल देव का किरदार निभाने वाले अभिनेता रणवीर सिंह की एक्टिंग को लेकर भी तारीफ अपने इस ट्वीट में की है।

83 एक शानदार फिल्म है – विराट कोहली

विराट कोहली ने इस फिल्म को दक्षिण अफ्रीका में देखने के बाद 2 ट्वीट किए जिसमें उन्होंने लिखा कि, भारतीय क्रिकेट इतिहास के इस स्वर्णिम पल को इससे बेहतर तरीके से नहीं दर्शाया जा सकता था। यह फिल्म काफी शानदार तरीके से बनाई गई है, जिसमें आपको सारी चीजें देखने को मिल जायेंगी।

जबकि विराट ने इसके बाद रणवीर सिंह की अदाकारी को लेकर उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा कि वह एक अलग ही स्तर पर इस फिल्म के दौरान दिखाई दिए।

बता दें कि बॉक्सऑफिस इंडिया के अनुसार फिल्म 83 ने रिलीज के पहले दिन 13 से 14 करोड़ रुपए कमाए। जिसमें कबीर खान की निर्देशित इस शानदार फिल्म को लेकर सभी यह उम्मीद जता रहे हैं कि आने वाले दिनों में फिल्म की कमाई और भी तेजी से बढ़ेगी।

Advertisement