'अगर वह कोशिश करती तो'- अब एलिसा हीली भी रन आउट को लेकर हरमनप्रीत कौर को ताना मार रही है - क्रिकट्रैकर हिंदी

‘अगर वह कोशिश करती तो’- अब एलिसा हीली भी रन आउट को लेकर हरमनप्रीत कौर को ताना मार रही है

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले के 15वें ओवर में दूसरा रन भागते हुए हरमनप्रीत कौर रन आउट हो गयी थी।

Harmanpreet Kaur Alyssa Healy (Photo Source: Twitter)
Harmanpreet Kaur Alyssa Healy (Photo Source: Twitter)

महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2023 में भारतीय टीम का सफर निराशाजनक तरीके से खत्म हुआ। सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया के हाथों 5 रन से हार झेलनी पड़ी। कप्तान हरमनप्रीत कौर का रन आउट मैच का सबसे बड़ा टर्निंग पाइंट था। कौर के आउट होते ही मैच पूरी तरह ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में चला गया। वहीं अब ऑस्ट्रेलियन महिला विकेटकीपर एलिसा हीली ने हरमनप्रीत कौर के रन आउट को लेकर बड़ा बयान दिया है।

हरमनप्रीत वह रन ले सकती थी- एलिसा हीली

भारतीय महिला टीम ने टी-20 वर्ल्ड कप के ग्रुप-स्टेज में शानदार प्रदर्शन कर सेमीफाइनल में जगह पक्की थी। लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम और हरमनप्रीत कौर के रन आउट ने भारत का वर्ल्ड चैंपियन बनने का सपना तोड़ दिया। सेमीफाइनल में जीत दर्ज करने के लिए भारत 173 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी थी। लेकिन टीम इंडिया को इस मैच में शुरुआत अच्छी नहीं मिली। हलांकि फिर हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्ज ने भारत की पारी संभाली।

पारी के 15वें ओवर में हरमनप्रीत कौर रन लेने के लिए भागी थी, उन्होंने पहला रन तो आसानी से ले लिया गया लेकिन दूसरा रन लेते वक्त उनका बल्ला जमीन पर अटक गया और वह दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से रन आउट हो गई। रन आउट होने के बाद हरमनप्रीत कौर खुद भी काफी गुस्से में नजर आ रही थी।

वहीं ऑस्ट्रेलियाई महिला खिलाड़ी एलिसा हीली का मानना है कि हरमनप्रीत कौर दूसरा रन आराम से भाग रही थी जिसके चलते वह रन आउट हो गयी। एलिस हीली ने ABC Sport पर बात करते हुए कहा, ‘वह दुर्भाग्यपूर्ण था अगर वह प्रयास करती तो वह दो रन पूरा कर सकती थी।’

यहां देखें एलिसा हीली के जवाब का वो वीडियो-

एलिसा हीली ने बात करते हुए यह भी बताया कि वह अपने करियर में कई मौकों पर ऐसा रन आउट करने से अपने आप को रोकते हुए नजर आयी है। लेकिन भारत के खिलाफ वह मौका बड़ा था इसलिए वह उसे गंवाना नहीं चाहती थी।

close whatsapp