Mohammed Shami को पत्नी Haseen Jahan के साथ घरेलू हिंसा के केस में मिली जमानत  - क्रिकट्रैकर हिंदी

Mohammed Shami को पत्नी Haseen Jahan के साथ घरेलू हिंसा के केस में मिली जमानत 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में एक्शन में नजर आएंगे मोहम्मद शमी

Hasin Jahan and Mohammed Shami (Image Credit- Twitter)
Hasin Jahan and Mohammed Shami (Image Credit- Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) को पत्नी हसीन जहां (Haseen Jahan) के साथ, एक घरेलू हिंसा के केस में ट्रायल के दौरान कोलकाता के अलीपुर कोर्ट ने जमानत दे दी है।

बता दें कि अभी कुछ समय पहले शमी की पत्नी व माॅडल हसीन जहां ने क्रिकेटर पर घरेलू हिंसा का केस दायर किया था, जिसमें शमी के अलावा उनके भाई हसीम शमी और शमी के पिता के खिलाफ जादवपुर पुलिस स्टेशन में प्राथमिकी दर्ज करवाई थी।

बता दें कि इस प्राथमिकी में क्रिकेटर के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 498A (पत्नी पर क्रूरता करना), 323 (जानबूझकर चोट पहुंचाना), 307 (हत्या का प्रयास), 376 (यौन उत्पीड़न के लिए सजा), 506 (आपराधिक धमकी के लिए सजा), 328 (जहर के जरिए चोट पहुंचाना) ) और 34 (सामान्य आशय) जैसी धाराओं में केस दर्ज करवाया गया था।

दूसरी ओर अलीपुर कोर्ट में शमी के ट्रायल के दौरान उनके वकील सलीम रहमान ने कहा- मोहम्मद शमी कोर्ट में पेश हुए, जब पुलिस ने उनके खिलाफ चार्जशीट दायर की थी। साथ ही रहमान ने कहा है कि जब भी कोर्ट शमी की पेशी के लिए कहेगा, तो स्टार क्रिकेटर पेश होने के लिए तैयार है।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक्शन में नजर आएंगे शमी

दूसरी ओर, आपको मोहम्मद शमी के बारे में बताएं तो वह अब 22 सितंबर से ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में खेलते हुए नजर आने वाले हैं। गौरतलब है कि इस सीरीज का पहला मैच दोनों टीमों के बीच मोहाली के इंद्रजीत सिंह ब्रिंदा स्टेडियम में खेला जाएगा।

ये भी पढ़ें- जानें क्या है World Cup की गोल्डन टिकट? BCCI अभी तक रजनीकांत समेत इन हस्तियों को दे चुका है ये टिकट

close whatsapp
भारत के लिए T20I में सबसे तेज शतक लगाने वाले बल्लेबाज- टेस्ट डेब्यू पर सबसे तेज शतक जड़ने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- T20Is में बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज इन भारतीय क्रिकेटरों को मिला हैं पद्म श्री अवॉर्ड चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज- भारत के लिए चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज- चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए देखें भारत का स्क्वॉड- BGT 2024-25 में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट- BGT 2024-25 में किस गेंदबाज ने लिए सबसे ज्यादा विकेट?