लगता है क्रिस गेल को अब टी-20 फ्रेंचाइजी लीग में रूचि नहीं रही! आईपीएल के बाद अब सीपीएल को कहा ना - क्रिकट्रैकर हिंदी

लगता है क्रिस गेल को अब टी-20 फ्रेंचाइजी लीग में रूचि नहीं रही! आईपीएल के बाद अब सीपीएल को कहा ना

क्रिस गेल कुछ व्यक्तिगत कारणों से सीपीएल 2020 (CPL 2020) से भी चूक गए थे।

Chris Gayle. (Photo Source: Twitter)
Chris Gayle. (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज के तूफानी सलामी बल्लेबाज क्रिस गेल ने द ‘6ixty’ के पहले संस्करण में भाग लेने के लिए आगामी कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) 2022 में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है। द ‘6ixty’ एक 10 ओवर प्रति टीम टूर्नामेंट हैं जो सेंट किट्स में 24 से 28 अगस्त तक खेला जाएगा, जबकि सीपीएल 2022 (CPL 2022) 29 अगस्त से शुरू होगा और 29 सितंबर को फाइनल खेला जाएगा।

आपको बता दें, क्रिस गेल ‘6ixty’ के ब्रांड एंबेसडर हैं, और वह खेल के इस छोटे प्रारूप और सबसे अनूठे टूर्नामेंट में हिस्सा लेने के लिए उत्साहित हैं, इसलिए उन्होंने सीपीएल 2022 (CPL 2022) से बाहर होने का फैसला किया। गेल के अलावा वेस्टइंडीज के अन्य अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी कथित तौर पर 21 अगस्त को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के समापन के बाद द ‘6ixty’ में हिस्सा लेंगे।

क्रिस गेल ने द ‘6ixty’ के लिए सीपीएल (CPL) को कहा ना

ESPNcricinfo की रिपोर्ट के अनुसार, क्रिस गेल ने एक मीडिया बयान में कहा: “मैं इस साल खेल के सबसे छोटे प्रारूप के टूर्नामेंट में हिस्सा लेने जा रहा हूं। मैं द 6ixty में खेलने को लेकर बहुत उत्साहित हूं, क्योंकि यह सभी प्रतियोगिताओं में सबसे अलग हैं। मैं विशेष रूप से द 6ixty में तीसरे पावरप्ले ओवर को अनलॉक करने के लिए मिस्ट्री टीम बॉल और पहली 12 गेंदों में दो छक्के मारने का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।”

आपको बता दें, क्रिस गेल कुछ व्यक्तिगत कारणों से सीपीएल 2020 (CPL 2020) से भी चूक गए थे। हालांकि, उन्होंने पिछले सीजन में टूर्नामेंट में वापसी की और सेंट किट्स एंड नेविस पैट्रियट्स को सीपीएल 2021 (CPL 2021) का खिताब जीतने में मदद की थी। लेकिन इस बार फिर वे सीपीएल (CPL) में हिस्सा नहीं ले रहे है।

क्रिस गेल ने सीपीएल 2022 (CPL 2022) से हटने से पहले आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी बाहर रहने का फैसला किया था। इसके अलावा, दिग्गज बल्लेबाज ने बायो-बबल थकान के कारण आईपीएल 2021 (IPL 2021) बीच में ही छोड़ दिया था। वह आखिरी बार फरवरी में बांग्लादेश प्रीमियर लीग 2022 (BPL 2022) में फॉर्च्यून बरिशल के लिए एक्शन में नजर आए थे। वह सीपीएल (CPL) में लेंडल सिमंस के बाद दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी है। उन्होंने अब तक सीपीएल (CPL) में 36.50 के औसत और 133.13 के स्ट्राइक रेट से 2519 रन बनाए हैं।

close whatsapp