जानिए अगस्त में लांच होने वाली वेस्टइंडीज की टी-10 लीग ‘द 6ixty’ के बारे में

क्रिस गेल वेस्टइंडीज की नई प्रतियोगिता 'द 6ixty' के ब्रॉन्ड एंबेसडर होंगे!

Advertisement

Chris Gayle. (Photo Source: Twitter)

कैरेबियन प्रीमियर लीग (CPL) के 10वें सीजन का आयोजन इस साल 30 अगस्त से 30 सितम्बर तक किया जाएगा, लेकिन इस बार यह प्रतियोगिता पिछले सीजनों से ज्यादा आकर्षित होने वाली है, क्योंकि CPL 2022 के शुरू होने के ठीक पहले क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ‘द 6ixty’ नाम से एक टी-10 लीग लांच करने जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

इस नए टूर्नामेंट में छह पुरुष सीपीएल (CPL) टीमें और तीन महिला टीमें हिस्सा लेंगी। ‘द 6ixty’ का पहला सीजन 24 अगस्त से 28 अगस्त तक सेंट किट्स में खेला जाएगा। यह नया टूर्नामेंट सीपीएल (CPL) द्वारा क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) के सहयोग से शुरू किया जा रहा है, और अब वेस्टइंडीज आईसीसी (ICC) की पूर्ण सदस्यता वाला पहला क्रिकेट बोर्ड बन गया है, जो अपनी खुद की टी-10 लीग लांच करने जा रहा है।

सीपीएल (CPL) टी-10 टूर्नामेंट ‘द 6ixty’ लॉन्च करने जा रहा है

हालांकि, टी-10 लीग क्रिकेट की दुनिया में नई नहीं है, लेकिन ‘द 6ixty’ अन्य प्रतियोगिताओं से बिल्कुल अलग होगी, क्योंकि इसके कई नियम अलग है, और कथित तौर पर यह प्रतियोगिता साल में चार बार खेली जा सकती है, मतलब इसका आयोजन हर तीन महीनों में किया जा सकता है।

‘द 6ixty’ में टीमों को दस के बजाय सिर्फ छह विकेट आवंटित किए जाएंगे, जबकि एक अस्थायी तीसरा पावरप्ले अनलॉक हो जाएगा यदि बल्लेबाजी करने वाली टीम पहले दो ओवर के पावरप्ले में दो छक्के लगाने में सफल हो जाती है। वहीं दूसरी ओर, गेंदबाजी करने वाली टीम को हर ओवर के बाद छोर बदलने की इजाजत नहीं होगी, बल्कि उन्हें लगातार पांच ओवर एक ही छोर से डालने होंगे। क्रिस गेल ‘द 6ixty’ के ब्रॉन्ड एंबेसडर होंगे, और इस टूर्नामेंट में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी भी हिस्सा लेंगे।

इसके अलावा, अगर कोई भी टीम 45 मिनट के आवंटित समय के दौरान दस ओवरों को पूरा करने में विफल रहती है, तो उनकी पारी की अंतिम छह गेंदों के दौरान एक फील्डर को हटा दिया जाएगा। ‘द 6ixty’ के मैचों में फैंस ‘मिस्ट्री-फ्री हिट’ के लिए वोट कर सकेंगे, और इस तरह वे प्रतियोगिता का हिस्सा होंगे।

Advertisement