खुल गया राज आखिर टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में गेंद के साथ इतना क्यों चमक रहे हैं अर्शदीप सिंह

भुवनेश्वर कुमार और अर्शदीप सिंह की जोड़ी ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है।

Advertisement

Arshdeep Singh and Bhuvneshwar Kumar (Image Source: Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम 30 अक्टूबर को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मिली पांच विकेट की हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के काफी करीब है। भारत के सुपर 12 चरण में अब केवल दो मैच शेष रह गए हैं, पहला बांग्लादेश के खिलाफ 2 नवंबर को और दूसरा जिम्बाब्वे के खिलाफ 6 नवंबर को, जिन्हे सेमीफाइनल में जाने के लिए टीम का जितना जरुरी है।

Advertisement
Advertisement

इस बीच, जारी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक फैंस को शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला, लेकिन अगर किसी ने बल्ले के साथ लगातार शानदार प्रदर्शन किया है, तो वह सूर्यकुमार यादव और विराट कोहली है। अगर गेंदबाजी की बात करे, तो युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह ने इस टूर्नामेंट में अब तक टीम इंडिया के लिए शानदार गेंदबाजी की और अपनी आक्रामक गति से सभी प्रभावित किया है।

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में गेंद के साथ चमक रहे हैं अर्शदीप सिंह

आपको बता दें, भारतीय तेज गेंदबाज ने टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में अब तक तीन मैचों में 7.83 की इकॉनमी रेट से सात विकेट लिए हैं। इस बीच, अर्शदीप सिंह ने अनुभवी गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के किफायती आंकड़ों की सराहना की, और कहा कि उनकी किफायती गेंदबाजी के चलते वह आक्रामक गेंदबाजी करने में सक्षम हो पा रहे हैं।

अर्शदीप सिंह ने पत्रकारों को एनडीटीवी के हवाले से बताया: “हम बल्लेबाजों की कमजोरियों पर गौर करते हैं। मैं और भुवी भाई पहले गेंद को स्विंग कराने की कोशिश करते हैं, और शुरुआत में बल्लेबाज पर प्रेशर बनाने की कोशिश करते हैं। मैं बल्लेबाजों पर आक्रमण करने में इसलिए सक्षम हूं क्योंकि भुवी भाई इतनी किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं कि बल्लेबाज पहले से ही दबाव में होते है। मेरी सफलता का श्रेय उन्हीं को जाता है।

भुवी भाई के खिलाफ बल्लेबाज चांस नहीं ले रहे हैं और मेरे साथ भी ऐसा ही कर रहे हैं। इसलिए इस टूर्नामेंट में अब तक हमने अच्छी साझेदारी की है। मेरा मानना है कि क्रिकेट में गेंदबाजी साझेदारी उतनी ही महत्वपूर्ण है, जितनी बल्लेबाजी साझेदारी अहम होती है। जब आप शुरुआत में ही विकेट ले लेते हैं, तो आप आत्मविश्वास महसूस करते हैं, और टीम भी आपकी क्षमताओं पर भरोसा करती है।”

Advertisement