अर्शदीप सिंह ने वेस्टइंडीज के खिलाफ टी-20 सीरीज में अपने शानदार प्रदर्शन का श्रेय कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को दिया

वेस्टइंडीज के खिलाफ खत्म हुई 5 मैचों की टी-20 सीरीज में अर्शदीप सिंह को शानदार प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का खिताब दिया गया।

Advertisement

Indian pacer Arshdeep Singh in action. (Photo Source: Twitter)

वेस्टइंडीज के खिलाफ 5 मैचों की टी-20 सीरीज को भारतीय टीम ने 4-1 से अपने नाम करने के साथ टी-20 वर्ल्डकप 2022 की तैयारियों को और बेहतर करने का परिणाम दिया है। इस टी-20 सीरीज के दौरान भारतीय टीम की तरफ से यदि किसी एक खिलाड़ी ने अपने प्रदर्शन से सबसे ज्यादा सभी को प्रभावित किया तो वह बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह हैं, जिनको उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का भी खिताब दिया गया है।

Advertisement
Advertisement

अर्शदीप सिंह ने अपने इस प्रदर्शन का श्रेय टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य कोच राहुल द्रविड़ को दिया है। जिसमें अर्शदीप के अनुसार उन्हें उनकी भूमिका के बारे में साफतौर पर बता दिया गया था, जिसके चलते वह अपनी योजना के अनुसार गेंदबाजी करने में कामयाब हो सके और इसी कारण उनका आत्मविश्वास भी काफी बेहतर था।

बता दें इंग्लैंड के खिलाफ जुलाई 2022 में खेली गई 3 मैचों की टी-20 सीरीज में अर्शदीप सिंह को पहले मुकाबले में अपना डेब्यू करने का मौका मिला था। जिसमें उन्होंने अपने पहले ही ओवर में स्विंग से सभी को प्रभावित किया था। जिसके बाद उन्हें वेस्टइंडीज के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए चुनी गई टीम में भी शामिल किया गया। हालांकि वनडे सीरीज में अर्शदीप सिंह को खेलने का मौका नहीं मिला लेकिन टी-20 सीरीज के उन्होंने सभी 5 मुकाबलों में लगातार बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अहम समय पर विकेट हासिल किए।

अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए काफी सम्मान की बात है – अर्शदीप सिंह

न्यूज 18 में अर्शदीप सिंह के छपे बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि, हम लगातार इस बारे में बात करते हैं कि विकेट के अनुसार हमें एक टीम के तौर पर किस तरह का खेल खेलना चाहिए। हमारे कप्तान और कोच हमें जिस भी भूमिका को सौंपते हैं उसे निभाने की पूरी कोशिश करते हैं। मैं अपने अच्छे प्रदर्शन का श्रेयस कप्तान और कोच को देना चाहता हूं जिन्होंने मुझे मेरी भूमिका साफ कर दी थी। अपने देश के लिए खेलना मेरे लिए सच में काफी सम्मान की बात है। मैं बस चीजों को इसी तरह से आगे भी सामान्य रखना चाहता हूं ताकि इस तरह का प्रदर्शन जारी रख सकूं।

अर्शदीप सिंह ने आगे कहा कि, मुझे नहीं पता कि मेरी गेंदबाजी की सबसे बड़ी ताकत क्या है लेकिन मैं लगातार प्रोसेस पर ध्यान देना चाहता हूं जिससे मैं और बेहतर हो सकूं। जिस तरह से कप्तान युवा खिलाड़ियों का समर्थन करते हैं, उससे ड्रेसिंग रूम का माहौल भी काफी शानदार रहता है।

Advertisement