5 ऐसे मौके जब ये 5 क्रिकेटर नही रोक पाए अपने आंसू

Advertisement

MS Dhoni celebrates with Dinesh Karthik after winning the game. (Photo Source: Twitter)

क्रिकेट एक ऐसा खेल है जिसमें खिलाड़ी और उनके प्रशंसक एक दूसरे के लिए बहुत भावुक होते हैं प्रशंसक अपने चहेते खिलाड़ी के लिए कुछ भी करने को तैयार रहते हैं उन्हें वह अपना आदर्श अपना हीरो और यहां तक की वह इन्हें भगवान तक का दर्जा देने से पीछे नहीं हटते यही कारण रहा है कि इतनी सम्मान पाने के बाद क्रिकेट खिलाड़ी को अगर अपने प्रशंसकों के बीच अपमानित होते हैं तो उनके आंखों में आंसू तक आ जाते हैं और अपनी भावनाओं को कंट्रोल ना कर पाते हैं और ऐसा होते देख फ्रेंड्स भी पीछे नहीं रहते हैं खिलाड़ी चाहे कितना भी गलत किया हो लेकिन उनका चाहता है और उसके लिए मर मिटने को तैयार हो जाते हैं यही क्रिकेट खिलाड़ी और क्रिकेट फैंस के बीच एक अटूट सा भावनाओं का रिश्ता है ऐसा ही कुछ हुआ हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ के साथ जब वह अपने देश में मीडिया से मुखातिब हो रहे थे तो फूट-फूट कर रोने लगे क्योंकि उन्हीं के देश में उन्हें बेईमान कहा जा रहा था दुनियाभर में इनकी आलोचनाएं हो रही थी आज हम ऐसे ही 5 खिलाड़ियों के बारे में जानेंगे जो की ऐसे किसी लम्हे में अपने आप पर कंट्रोल ना कर पाए और वह रो पड़े हो.

Advertisement
Advertisement

1. स्टीव स्मिथ:

An emotional Steve Smith, the former Australian Test Cricket Captain, fronts the media. (Photo by Brook Mitchell/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ हाल ही में हुए बॉल टेंपरिंग मामलों में दोषी पाए गए और इन्हें बोर्ड ने 1 साल के लिए क्रिकेट से प्रतिबंधित कर दिया है जिसके बाद स्टीव स्मिथ जब स्वदेश लौटे तो उन्हें मीडिया से मुखातिब होना पड़ा इस कांफ्रेंस में स्टीव स्मिथ अपनी गलती मानते हुए रो पड़े उसके बाद क्या था उनके प्रशंसक पूरे जोश के साथ स्टीव स्मिथ के समर्थन में आ गए.

2. एबी डिविलियर्स:

AB de Villiers (Photo by Christopher Lee-IDI/IDI via Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के धुआंधार बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के साथ भी एक ऐसा हुआ क्या हुआ जब वह अपने भावनाओं पर कंट्रोल नहीं कर पाए थे दरअसल बात उस समय की है जब 2015 विश्वकप में सेमीफाइनल के मुकाबले में मैच दक्षिण अफ्रीका के मुट्ठी में था उस समय न्यूजीलैंड में आखिरी ओवर में बाजी मार ली और न्यूजीलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को एक बहुत ही करीबी मैच में हरा दिया था जिसके बाद से दक्षिण अफ्रीका की पूरी टीम रो पड़ी थी उसी समय एबी डिविलियर्स को भी रोते देखा गया था.

3. महेंद्र सिंह धोनी:

MS Dhoni. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी जो कैप्टन कूल के नाम से जाने जाते हैं कैप्टन कूल का नाम इसलिए क्योंकि खेल किसी भी परिस्थिति में हो लेकिन धोनी अपना संयम नहीं खोते हैं और हर परिस्थिति में वह कूल रहते हैं जिसका कारण है कि आज इन्हें सबसे सफल कप्तानों में से एक जाने जाते हैं लेकिन एक परिस्थिति आई और कैप्टन कूल भी अपना संयम खो बैठे हैं बात दरअसल 2015 विश्व कप की है जब सेमीफाइनल मुकाबले में भारत को ऑस्ट्रेलिया ने करीबी मैच में मात दी थी जिसके बाद धोनी की आंखें भर आई और उन्हें उस समय रोते देखा गया था.

4. युवराज सिंह:

Yuvraj Singh of India. (Photo by Ryan Pierse/Getty Images)

भारतीय क्रिकेट टीम के सिक्सर मैन धमाकेदार बल्लेबाज युवराज सिंह भी ऐसे ही वर्ष 2011 के विश्व कप में काफी शानदार प्रदर्शन किया था युवराज अपने ऑलराउंडर प्रदर्शन के बल पर भारत को दूसरी बार विश्व कप में जीत दिलाई थी जीत के बाद सभी भारतीय खिलाड़ी भावुक होकर खुशी से रोने लगे वहीं मैदान में युवराज सिंह भी रोते हुए कैमरे में कैद हो गए.

5. कपिल देव:

Kapil Dev. (Photo by Tullio M. Puglia/Getty Images for Professional Sports Group )

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव जिन्होंने 1983 में भारत को पहली विश्वकप दिलाई थी यह विश्वकप दिलाने वाला खिलाड़ी भी मीडिया के सामने रो चुका है बात दरअसल वर्ष 2000 की है जब मैच फिक्सिंग मामले में भारतीय टीम पर आरोप लगे थे के छींटे कपिल देव पर पड़े थे जहां इसके बाद कपिल देव अपनी सफाई देने के लिए मीडिया के सामने आए तो कपिल देव का अपने भावनाओं पर काबू नहीं रहा और वह भावुक होकर रो पड़े.

ऐसे ही कई खिलाड़ी और भी है जो किसी न किसी लम्हे में कोई कारणवश भावुकता में आकर रो पड़े हो वैसे खिलाड़ी भी हमारी तरह इंसान होते हैं बस हम प्रशंसक उन्हें भगवान का दर्जा दे देते हैं जिसे खिलाड़ी निभाते-निभाते कभी न कभी ऐसा वक्त आता है जब उस खिलाड़ी की इंसानी फितरत से वह कुछ अच्छी या बुरी काम कर बैठते हैं जिस कारण वह खिलाड़ी भी भावुकता में आकर रो देता है ऐसे ही इस लिस्ट में हालिया हुए बॉल टेंपरिंग मामले में फंसे ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी डेविड वॉर्नर भी हो सकते हैं.

Advertisement