क्रिकेट एकेडमी ऑफ़ पठान बेंगलुरु में भी खुली - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट एकेडमी ऑफ़ पठान बेंगलुरु में भी खुली

Irfan Pathan
Irfan Pathan at the inauguration ceremony of CAP, Rajkot. (Photo Source: CricTracker)

भारत में सबसे अधिक क्रिकेट एकेडमी को चलाने वाली संस्था ने शनिवार 17 फरवरी को अपनी 10 वीं एकेडमी जो क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान के नाम से शुरू हुयीं है उसकी प्रेस कांफ्रेंस में भारतीय टीम पूर्व खिलाड़ी इरफ़ान पठान ने बेगलुरु में हुयीं प्रेस कॉन्फ्रेंस में इसका शुभारम्भ किया. इस एकेडमी में को राज्य में नयी प्रतिभा को निखारने के लिए खोला गया है और क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान की एकेडमी में उछ स्तर की कोचिंग नयें बच्चो को दी जायेगी.

ग्रेग चैपल होंगे हिस्सा इस एकेडमी के

इस नईं एकेडमी में ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व खिलाड़ी और भारतीय टीम के पूर्व कोच ग्रेग चैपल हिस्सा होंगे जिनके साथ ऑस्ट्रेलिया के महान कोच में शुमार कैमेरून ट्रेडेल इस एकेडमी में मेंटर की भूमिका को अदा करेंगे. क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान इसमें 2 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना बना रही है अपनी साथियों के साथ जिससे वे भारत के दूसरे शहरों में भी और एकेडमी खोल सके. फ़िलहाल अभी गुजरात के भरूच में वेस्ट बंगाल के सिलीगुड़ी में और उत्तर प्रदेश के बरौट में ये एकेडमी खुलने वाली है.

2 साल पहले खुली थी पहली एकेडमी

इरफ़ान पठान और यूसुफ ने 2 साल पहले इस क्रिकेट एकेडमी को खोला था जिसके बाद वे हमें खुशी है कि अब हमने इस एकेडमी को यहाँ पर भी खोल दिया है जिससे आने वाले नए बच्चों को सीखने का मौका मिल सके ताकि वे इस खेल के लिए आगे जाकर कुछ अच्छा कर सके और हम यहाँ अपर अंतर्राष्ट्रीय स्तर को कोचिंग इन बच्चों को देंगे.

आने वाले समय में इन 20 शहरों पर ध्यान

आने वाले समय में इस क्रिकेट एकेडमी को 20 बहर्तीय शहरों तक पहुँचाने  का टारगेट रखा गया है. इस समय क्रिकेट एकेडमी ऑफ पठान भारत के 9 शहर रायपुर, पोर्ट ब्लेयर, नॉएडा, लुनावाडा, सूरत, सोनीपत, राजकोट और दिल्ली में है और जल्द ही ये पटना, पुणे, कोटा, इंदौर और हैयदराबाद में भी खुलने जा रही है.

close whatsapp