नेपाल क्रिकेट संघ ने अंडर-19 एशिया कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान - क्रिकट्रैकर हिंदी

नेपाल क्रिकेट संघ ने अंडर-19 एशिया कप के लिए अपनी 15 सदस्यीय टीम का किया ऐलान

आगामी अंडर-19 एशिया कप में नेपाल अपना पहला मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ 23 जनवरी को खेलेगा।

Dev Khanal. (Photo Source: Twitter)
Dev Khanal. (Photo Source: Twitter)

एशियाई क्रिकेट परिषद अंडर-19 एशिया कप का आयोजन पहले 2020 में यूएई में खेला जाना था। हालांकि, चल रहे कोविड-19 महामारी के कारण इस हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट के तारीखों में बदलाव किया गया। अब यह 23 दिसंबर से शुरू होगा और इसका फाइनल 31 दिसंबर को खेला जाएगा।

हाई-प्रोफाइल टूर्नामेंट की शुरुआत से पहले, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल (CAN) ने टूर्नामेंट के लिए अपने 15 सदस्यों, मजबूत टीम की घोषणा की है। अफगानिस्तान, भारत, पाकिस्तान और यूएई को मार्की इवेंट के लिए ग्रुप ए में रखा गया है। वहीं दूसरी ओर बांग्लादेश, नेपाल, श्रीलंका और कुवैत ग्रुप बी में हैं। ग्रुप ए के सभी मैच दुबई में होंगे जबकि ग्रुप बी के मैच शारजाह में होंगे।

नेपाल 23 दिसंबर को शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश के खिलाफ बहुराष्ट्रीय टूर्नामेंट का अपना पहला मैच खेलेगा। भारत, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान की अंडर-19 टीमों ने इस टूर्नामेंट में जाने से पहले अच्छी मात्रा में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेली है।

इस मेगा टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेंगी जो राउंड-रॉबिन प्रारूप का पालन करेंगी। आठ सदस्यों में से पांच आईसीसी के पूर्ण सदस्य हैं जबकि तीन क्वालिफायर राउंड खेलकर यहां पहुंचे हैं। भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान पूर्ण सदस्य हैं जबकि कुवैत, नेपाल और यूएई क्वालिफायर राउंड खेलकर इस टूर्नामेंट में अपनी जगह बनाई है।

एशिया कप के लिए नेपाल की अंडर 19 टीम:

देव खनाल (कप्तान), शेर मल्ला (उपकप्तान), दीपेश कैंडेल, विवेक यादव, विवेक राणा मगर, गुलशन झा, सन्तोष कार्की, आदिल अंसारी, तिलक राज भंडारी, अर्जुन कुमाल, वसीर अहमद, दुर्गेश गुप्ता, प्रकाश जैसी, अर्जुन साऊद, राहुल भंडारी

यहां देखिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ नेपाल का वह प्रेस रिलीज

यहां देखिए अंडर-19 एशिया कप के लिए भारत की टीम

यश ढुल (कप्तान), हरनूर सिंह पन्नू, अंगक्रिश रघुवंशी, अंश गोसाई, एसके राशिद, अनेश्वर गौतम, सिद्धार्थ यादव, कौशल तांबे, निशांत सिंधु, दिनेश बाना (विकेटकीपर), आराध्या यादव (विकेटकीपर) , राजंगद बावा, राजवर्धन हैंगरगेकर, गर्व सांगवान, रवि कुमार, रिशिथ रेड्डी, मानव पारख, अमृत राज उपाध्याय, विक्की ओस्तवाल और वासु वत्स (फिटनेस टेस्ट पास करने पर)

स्टैंडबाय खिलाड़ी: आयुष सिंह ठाकुर, उदय सहारन, शाश्वत डंगवाल, धनुष गौड़ा और पंडित सिंह राठौर

close whatsapp