पाकिस्तानी दौरे पर खेली जाने वाली लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए हुआ ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान जिसमें गायब हैं कई बड़े नाम

ऑस्ट्रेलियाई टीम को आगामी पाकिस्तान के दौरे पर 3 वनडे और 1 टी-20 मैच की सीरीज खेलनी है।

Advertisement

Australian Team ( Photo source: Twitter)

पाकिस्तान दौरे पर काफी लम्बे समय के बाद जाने वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने जहां 3 मैचों की टेस्ट सीरीज को लेकर टीम का एलान पहले ही कर दिया था। वहीं अब क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) ने इस दौरे पर खेली जाने वाली 3 वनडे मैच और 1 टी-20 मैच की सीरीज के लिए लिमिटेड ओवर्स टीम का भी एलान कर दिया है। इस 16 सदस्यीय टीम से कई बड़े नाम साफतौर पर नदारद देखने को मिल रहे हैं।

Advertisement
Advertisement

इनमें प्रमुख तौर पर डेविड वॉर्नर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचल स्टार्क और ग्लेन मैक्सवेल का नाम शामिल है। जिसके बाद यह देखना होगा कि अपनी दूसरे दर्जे की टीम के साथ ऑस्ट्रेलियाई टीम इस लिमिटेड ओवर्स सीरीज में पाकिस्तान को कितनी टक्कर देने में कामयाब हो पाती है। बता दें कि इस शताब्दी में ऑस्ट्रेलियाई टीम पहली बार पाकिस्तान का दौरा करने जा रही है।

जिसकी शुरुआत 3 मैचों की टेस्ट सीरीज के साथ होगी। वहीं लिमिटेड ओवर्स सीरीज का पहला मैच 29 मार्च को खेला जाएगा। इसी दौरान इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 के सीजन की भी शुरुआत होने की पूरी उम्मीद जताई जा रही है। जिसके चलते CA ने अपने उन खिलाड़ियों को शामिल नहीं किया जिनको IPL खेलने के लिए टीम का साथ छोड़ने का फैसला करना पड़ता।

बड़े नामों की गैरमौजूदगी से ऑस्ट्रेलिया को करना होगा मुश्किलों का सामना

पैट कमिंस, डेविड वॉर्नर और जोश हेजलवुड जैसे खिलाड़ी जो टेस्ट सीरीज के लिए तो टीम का हिस्सा हैं, लेकिन IPL मेगा ऑक्शन में बड़ी रकम मिलने के चलते लिमिटेड ओवर्स सीरीज में खेलते हुए नहीं दिखाई देंगे। जहां स्टार्क ने अपना नाम पहले ही IPL ऑक्शन में नहीं दिया था, वहीं मैक्सवेल को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रिटेन करने का फैसला किया था।

इसके अलावा पैट कमिंस को मेगा ऑक्शन के दौरान एकबार फिर से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने अपना हिस्सा बनाया। पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर्स सीरीज के लिए टीम की कमान अरोन फिंच संभालते हुए नजर आने वाले हैं। वॉर्नर के टीम में ना होने से ओपनिंग की जिम्मेदारी बेन मैक्डरमोट संभालते हुए नजर आने वाले हैं।

यहां पर देखिए पाकिस्तान दौरे के लिए ऑस्ट्रेलियाई लिमिटेड ओवर्स टीम:

अरोन फिंच (कप्तान), सीन एबॉट, एश्टन एगर, जेसन बेरनड्रॉफ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन एलिस, कैमरुन ग्रीन, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिश, मार्नश लाबुशाने, मिचल मार्श, बेन मैक्डरमोट, केन रिचर्ड्सन, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, एडम जैम्पा।

Advertisement