क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के साथ डेविड वार्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट को दोषी करार दिया - क्रिकट्रैकर हिंदी

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ के साथ डेविड वार्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट को दोषी करार दिया

Steve Smith of Australia walks out to bat with David Warner. (Photo by Michael Dodge/Getty Images)
Steve Smith of Australia walks out to bat with David Warner. (Photo by Michael Dodge/Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया टीम जिस पर पिछले कुछ दिन से पूरे क्रिकेट जगत की निगाह लगी हुयीं है क्योंकि टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने क्रिकेट के खेल की गरिमा को चोट पहुँचाने का काम किया था. उन्होंने अफ्रीका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच के दौरान बॉल टेम्परिंग करने की योजना बनायीं थी जो उन्होंने पकड जाने के बाद इस बात को सभी के सामने कबूल कर लिया था.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने तुरंत इस मामले में कप्तान स्टीव स्मिथ को उनके पद से हटाने के साथ डेविड वार्नर को भी उप कप्तानी के पद से हटा दिया था. आज जोहान्सबर्ग में सीईओ जेम्स सदरलैंड ने इस मामले मीडिया से बात करते हुए कहा कि हम अगले 24 घंटे में इस मामले पर अपना पूरा बयान देंगे लेकिन हमने 3 खिलाड़ी स्टीव स्मिथ, डेविड वार्नर और कैमरून बेनक्रॉफ्ट को दोषी पाया है जिसके बाद हमने इन तीनों को वापस ऑस्ट्रेलिया भेजने का निर्णय लिया

कप्तानी से तुरंत हटा दिया था

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन अफ्रीका टीम की दूसरी पारी के दौरान कैमरून बेनक्रॉफ्ट को गेंद के साथ किसी चीज़ के साथ रगड़ते हुए देखा गया जिसके बाद उनकी इस हरकत को कैमरे ने पकड लिया और जैसे ही इस बात की खबर टीम को लगी उन्होंने तुरंत कैमरून को इस बारे में बताया.

कैमरून ने उस चीज़ को अपने पेंट के अंदर डाल लिया लेकिन तब तक इसे सभी देख चुके थे और इसके बाद ऑस्ट्रेलिया टीम की आलोचना शुरू हो थी और जैसे ही प्रेस कांफ्रेंस में उन्होंने इस बात को कबूल किया कि यह हमारी टीम की रणनीति थी तो पूरा क्रिकेट जगत शर्मसार हो गया और ऑस्ट्रेलिया टीम को आलोचना का शिकार होना पडा.

टिम पेन बने कप्तान

टिम पेन को टीम का आधिकारिक कप्तान बनाने के साथ तीन खिलाड़ी जो बर्न्स, मैट रेनशॉ और ग्लेन मैक्सवेल को टीम में शामिल कर लिया गया है. बाकि खिलाड़ी इस बॉल टेम्परिंग मामले में शामिल नहीं थे साथ ही टीम के कोच डेरेन लेहमेन को भी इस मामले की कोई भी जानकारी नहीं थी और उन्हें भी कोच पद से नहीं हटाया जायेगा. इन सभी दोषी खिलाड़ियों को कल सजा दी जायेगी.

close whatsapp