Cricket Buzz: जाने 30 दिसंबर के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

वेंकटेश प्रसाद ने आने वाले वर्ष के लिए टीम इंडिया को शुभकामनाएं दीं

Advertisement

cricket buzz social media trends

भारतीय बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल से एक वीडियो पोस्ट किया है, जो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है। सेंचुरियन टेस्ट में टीम इंडिया के हारने के बाद रहाणे ने भी ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया था।

Advertisement
Advertisement

साल 2023 में भारतीय टीम के प्रदर्शन पर पूर्व क्रिकेटर वेंकटेश प्रसाद ने पोस्ट करते हुए लिखा, यह टीम इंडिया के लिए “क्या हो सकता था” वाला साल रहा। विश्व कप में दबदबा बनाने के बाद एक बहुत ही खराब दिन आया जब फाइनल में हार गए। WTC फाइनल भी हारे। इन दोनों मैचों में ट्रैविस हेड ने शानदार प्रदर्शन किया। आशा है कि आने वाले वर्ष में भारत चैंपियनशिप जीतेगा। टीम इंडिया के लिए शुभकामनाएं।

अफगानिस्तान के बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ने मौजूदा सीरीज के पहले टी20 मैच में यूएई के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने 52 गेंदों में 100 रन बनाए, जो अफगानिस्तान के किसी भी बल्लेबाज द्वारा दूसरा सबसे तेज शतक है।

उनके इस पारी के बाद अफगानिस्तान के प्लेयर्स ने रहमानुल्लाह गुरबाज की जमकर तारीफ की और उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। वहीं मेलबर्न में हुए बॉक्सिंग डे टेस्ट में मोहम्मद रिजवान के विवादास्पद आउट पर बवाल मचा हुआ है। हालांकि, माइकल वॉन का मानना है कि वह आउट थे।

 

 

 

 

 

Advertisement