Cricket Buzz: जाने 16 फरवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

अश्विन सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय गेंदबाज हैं

Advertisement

R Ashwin (Image Source: X)

रविचंद्रन अश्विन ने राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन जैक क्रॉली का विकेट चटकाते हुए इतिहास रच दिया है। वह टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट लेने वाले दूसरे भारतीय गेंदबाज बन गए हैं।

Advertisement
Advertisement

इसके अलावा अश्विन सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट लेने वाले पहले भारतीय और वर्ल्ड के दूसरे गेंदबाज हैं। श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन 87 टेस्ट मैचों में यह कारनामा करने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज हैं।

अश्विन के इस शानदार उपलब्धि पर क्रिकेट जगत से ढेरों शुभकामनाएं व बधाई मिलीं। इसके अलावा बीसीसीआई सचिव जय शाह, सचिन तेंदुलकर, अनिल कुंबले, आरपी सिंह समेत अन्य ने ट्वीट करते हुए उन्हें बधाई दी।

वहीं भारतीय पारी के जवाब में इंग्लैंड ने शानदार शुरुआत की। बेन डकेट ने राजकोट में बैजबॉल स्ट्रैटजी को फॉलो करते हुए सिर्फ 87 गेंदों में शतक जड़ दिया। यह भारत में उनका पहला शतक है।

बेन डकेट की इस शानदार पारी के बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ सी आ गई। वहीं माइकल वॉन समेत अन्य दिग्गज क्रिकेटरों ने उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement