Cricket Buzz: जाने 23 जनवरी के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

शिखर धवन ने सूर्यकुमार यादव के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है।

Advertisement

Yuzvendra Chahal and Shreyas Iyer (Image Source: X)

भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का पहला टेस्ट मुकाबला 25 जनवरी से हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में खेला जाएगा। इसके लिए दोनों टीमें जी जान से तैयारियों में जुटी हुई हैं।

Advertisement
Advertisement

वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच से पहले भारतीय टीम को झटका लगा है। टीम के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को अभ्यास सत्र के दौरान दाहिने हाथ में गेंद लग गई, जिसके बाद वह काफी दर्द में दिखाई दिए। हालांकि, कुछ समय बाद वह फिर से बल्लेबाजी करते नजर आए।

इस बीच काफी इंतजार के बाद महिला प्रीमियर लीग 2024 (WPL 2024 Schedule) के शेड्यूल का ऐलान हो गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 23 फरवरी से होगी और पहला मुकाबला गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और उपविजेता दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा।

इसके अलावा शिखर धवन ने सूर्यकुमार यादव के जल्द से जल्द ठीक होने की कामना की है। बता दें कि सूर्यकुमार यादव इस वक्त मैदान से दूर हैं और हाल ही में उनकी जर्मनी में ग्रोइन इंजरी की सफल सर्जरी हुई है।

पूर्व भारतीय क्रिकेटरों हरभजन सिंह, गौतम गंभीर, मनोज तिवारी समेत अन्य ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस की 127वीं जयंती पर उन्हें याद करते हुए नमन किया है। वहीं शोएब मलिक ने बांग्लादेश में जारी बांग्लादेश प्रीमियर लीग (BPL) में सीजन के छठे मुकाबले में एक ओवर में तीन नो बॉल फेंके, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन पर फिक्सिंग के आरोप लग रहे हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Advertisement