Cricket Buzz: जाने 15 सितंबर के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल - क्रिकट्रैकर हिंदी

Cricket Buzz: जाने 15 सितंबर के शानदार ट्वीट के बारे में जो काफी तेजी से हो रहे वायरल

संजय मांजरेकर ने भारतीय टीम चयन की सराहना की।

Social media trends
Social media trends

श्रीलंका ने गुरुवार को एशिया कप में खेले गए सुपर-4 के मुकाबले में पाकिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई। श्रीलंका की जीत में प्रमोद मदुशन ने भी योगदान दिया, जिसके लिए अश्विन ने श्रीलंकाई क्रिकेटर की तारीफ की। इस बीच संजय मांजरेकर ने भारतीय टीम चयन की सराहना की। इसके अलावा, भारत के पूर्व तेज गेंदबाज इरफान पठान ने श्रीलंका के खिलाफ एक जबरदस्त मुकाबले की भविष्यवाणी की। वहीं तेज गेंदबाज सिद्धार्थ कौल ने अभ्यास करते हुए वीडियो पोस्ट किया है।

सोशल मीडिया टॉप ट्रेंड्स में पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज गेंदबाज वसीम अकरम का ट्वीट भी शामिल है। उन्होंने एशिया कप 2023 के मुकाबले में पाकिस्तान को श्रीलंका से मिली हार के बाद अपनी जिम वर्कआउट तस्वीर शेयर करते हुए निराशा व्यक्त की। वहीं, भारतीय महिला क्रिकेट की दिग्गज मिताली राज ने महिला क्रिकेट का समर्थन करने के लिए प्रणव अडानी को धन्यवाद दिया।

श्रीलंका से मिली हार को पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज वहाब रियाज भुला नहीं पा रहे और उन्होंने हार को स्वीकार किया। उनके अलावा वेस्टइंडीज के कमेंटेटर और पूर्व तेज गेंदबाज इयान बिशप ने प्रेमदासा स्टेडियम के दर्शकों की जमकर तारीफ की।