फिनलैंड में मैच के दौरान 8 स्लिप देखकर सोशल मीडिया पर फैंस पड़े हैरानी में और व्यक्त की यह प्रतिक्रिया

फिनलैंड को इस मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।

Advertisement

Finland cricket. (Photo Source: Twitter)

अक्सर हम सभी खेल के दौरान कुछ ऐसे दृश्य देखते हैं तो शायक कभी ही देखने को मिले। इसी में एक दृश्य फिनलैंड की यूरोपियन क्रिकेट चैंपियनशिप के दौरान देखने को मिला। जब फिनलैंड की टीम ने इंग्लैंड एकादश के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और उसके बाद फील्डिंग में 8 स्लिप पहली गेंद पर देखने को मिली।

Advertisement
Advertisement

आपको यह बता दें कि फिनलैंड की टीम ने इस चैंपियनशिप में अभी तक सिर्फ 1 मुकाबला जीता है, जो उन्होंने इटली के खिलाफ जीत दर्ज की थी। 8 स्लिप को देखने के बाद मैच में कॉमेंट्र कर रहे विशेषज्ञ भी अपनी आंखों पर विश्वास नहीं कर सके। वहीं जैसे ही इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर आया तो उसे वायरल होने में अधिक समय नहीं लगा।

इस मैच के दौरान कॉमेंट्री में 8 स्लिप देखने के बाद साफ तौर पर सुनते हुए देखा गया कि, हे भगवान मैं यह क्या देख रहा हूं, आप फील्डिंग को देखें 8 स्लिप जिसमें एक लेग स्लिप भी शामिल है और वह भी मैच की पहली गेंद पर यह बिल्कुल ही अविश्वनीय है।

यहां पर देखिए उस वीडियो को

हालांकि इस फील्डिंग के बावजूद फिनलैंड की टीम को किसी तरह का कोई लाभ नहीं मिल सका और उसे इंग्लैंड की टीम ने इस मैच को 14 रनों से अपने नाम किया था। इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस तरह की फील्डिंग के बावजूद अपनी पारी में 4 विकेट के नुकसान पर 113 रन बनाने में सफल हुए।

टीम के कप्तान जो इससे पहले 2 टी-20 ब्लास्ट के मैच खेलने के साथ काउंटी चैंपियनशिप में केंट की तरफ से खेलने वाले डैन लिनकोलन ने 26 गेंदों में 56 रनों की शानदार पारी खेली। वहीं इस वीडियो को देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम के पूर्व खिलाड़ी और लेग स्पिनर ब्रैड हॉग ने कहा कि यह देखने के बाद साफ कहा जा सकता है कि बेहद खराब कप्तानी है।

यहां पर देखिए फैंस ने किस तरह इस वीडियो को देखने के बाद दी सोशल मीडिया पर प्रतिक्रिया:

 

Advertisement