दिनेश कार्तिक को ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में नहीं मिली जगह, ट्विटर पर गुस्साए लोग, देखें रिएक्शंस

Advertisement

Dinesh Karthik. (Photo Source: Twitter)

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ के लिए अपनी वनडे और टी20 टीम की घोषणा कर दी है। टीम इंडिया ने दोनों सीरीज़ के लिए दो अलग टीमों की घोषणा की है। जिसमें वनडे टीम में दिनेश कार्तिक को नहीं चुना गया है जबकि टी20 में उन्हें जगह मिली है। जिसके बाद लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है। क्रिकेट प्रशंसकों ने कार्तिक का पक्ष लेते हुए कहा है कि उनके साथ नाइंसाफी हुई है।

Advertisement
Advertisement

24 फरवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू हो रही  सीरीज़ के लिए भारतीय टीम ने खिलाड़ियों की घोषणा कर दी है। जिसमें वनडे सीरीज़ में दिनेश कार्तिक को जगह नहीं मिली है। जबकि कार्तिक ने ऑस्ट्रेलिया टूर पर वनडे सीरीज़ में दमदार प्रदर्शन किया था।

ट्विटर पर कार्तिक को मिला प्रशंसकों का साथ

टीम का ऐलान होने के बाद जब क्रिकेट प्रशंसकों को पता चला कि ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड सीरीज़ में धमाल मचाने वाले कार्तिक को वनडे टीम में नहीं चुना गया है तो उन्होंने भारतीय टीम प्रबंधन पर काफी आरोप लगाए हैं। लोगों ने ट्विटर पर बीसीसीआई को खरी खरी सुनाई है।

क्रिकेट प्रशंसकों ने लिखा कि एक राजनीति के तहत कार्तिक को टीम में नहीं चुना गया है। जबकि ऋषभ पंत को उनकी जगह प्राथमिकता दी है।

ट्विटर यूजर्स ने लिखा है कि ऋषभ पंत एक इनिंग अच्छी खेलते हैं तो उन्हें तुरंत टीम में जगह मिल जाती है जबकि कार्तिक केवल एक इनिंग में विफल रहें तो उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है। क्रिकेट प्रशंसकों ने इसे कार्तिक के साथ नाइंसाफी करार दिया है।

क्रिकेट प्रशंसक बोले कार्तिक नहीं अब वर्ल्ड कप की रेस में

कार्तिक का चयन नहीं होने के बाद गुस्साए क्रिकेट प्रशंसकों का कहना है कि प्रबंधन समिति की ओर से टीम चयन के बाद अंदाजा लगाया जा सकता है कि 33 वर्षीय कार्तिक को वर्ल्ड कप 2019 में जगह मिल पाना काफी मुश्किल है।

लोगों का कहना है कि ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ में दिनेश कार्तिक शानदार फॉर्म में थे और उन्होंने न्यूज़ीलैंड सीरीज़ में भी दमदार प्रदर्शन किया था। ऐसे में कार्तिक को वनडे टीम में जरुरी चुना जाना चाहिए था। लोगों का कहना है कि अगर कार्तिक को वनडे टीम में चुना जाता तो वर्ल्ड कप 2019 में उनकी दावेदारी और मजबूत हो जाती।

Advertisement