वीवीएस लक्ष्मण के जन्मदिन पर क्रिकेट जगत के तमाम लोगों ने दी उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं

वीवीएस लक्ष्मण इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में हेड ऑफ क्रिकेट के पद पर नियुक्त है जबकि इंडिया अंडर-19 और इंडिया ए टीम के वो मुख्य कोच है।

Advertisement

VVS Laxman. (Photo by Philip Brown/Popperfoto via Getty Images)

आज यानी 1 नवंबर को भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण अपना 49वां जन्मदिन मना रहे हैं। वीवीएस लक्ष्मण इस समय राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी बेंगलुरु में हेड ऑफ क्रिकेट के पद पर नियुक्त है जबकि इंडिया अंडर-19 और इंडिया ए टीम के वो मुख्य कोच है।

Advertisement
Advertisement

वीवीएस लक्ष्मण का जन्म हैदराबाद, आंध्र प्रदेश (अब तेलंगाना) में हुआ था, और वह भारत के दूसरे राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के प्रपौत्र हैं। उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा पूरी करने के बाद एक स्नातक चिकित्सा कार्यक्रम में दाखिला लिया लेकिन अंततः क्रिकेट में अपना करियर बनाने का फैसला किया।

सिर्फ टेस्ट क्रिकेट में ही नहीं बल्कि वीवीएस लक्ष्मण ने भारत की ओर से वनडे क्रिकेट में भी काफी अच्छी बल्लेबाजी की है और कई मुकाबलों में अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई है। वीवीएस लक्ष्मण ने अपना अंदर-19 डेब्यू भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फरवरी 1994 में किया था। इसके बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में खेली गई टेस्ट सीरीज में नवंबर 1996 में किया।

वीवीएस लक्ष्मण ने भारत की ओर से कई मैच में की है काफी अच्छी बल्लेबाजी

वीवीएस लक्ष्मण ने 134 टेस्ट मुकाबलों में 49.37 के स्ट्राइक रेट और 45 के ऊपर के औसत से 8781 रन बनाए हैं। उनके नाम सात शतक और 56 अर्धशतक है। 86 वनडे मुकाबलों में उन्होंने 30.76 के औसत से 2338 रन बनाए हैं जिसमें 6 शतक और 10 अर्धशतक शामिल है। यही नहीं उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में दो विकेट भी झटके हैं। एक विकेट उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ और दूसरा उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ लिया।

लक्ष्मण उन कुछ खिलाड़ियों में से है जिन्होंने टेस्ट में 100 से ज्यादा मैच के लिए लेकिन वनडे वर्ल्ड कप का उनके पास कोई भी अनुभव नहीं है। घरेलू क्रिकेट में लक्ष्मण ने हैदराबाद की ओर से खेला है और काउंटी क्रिकेट में लंकाशायर की ओर से भी कई महत्वपूर्ण मैच खेल चुके हैं। यही नहीं इंडियन प्रीमियर लीग में भी उन्होंने काफी मैच खेले हैं। वीवीएस लक्ष्मण को 2011 में पद्मश्री अवार्ड से भी सम्मानित किया गया था।

वीवीएस लक्ष्मण ने जनवरी 2012 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना आखिरी टेस्ट मैच खेला था। आज कई पूर्व खिलाड़ियों ने दिवस लक्ष्मण को उनके जन्मदिन पर ढेर सारी शुभकामनाएं दी।

Advertisement