ऋषभ पंत को लेकर चिंतित है सारी की सारी क्रिकेट बिरादरी; क्रिकेटर के जल्द स्वस्थ होने की कर रहे हैं कामना - क्रिकट्रैकर हिंदी

ऋषभ पंत को लेकर चिंतित है सारी की सारी क्रिकेट बिरादरी; क्रिकेटर के जल्द स्वस्थ होने की कर रहे हैं कामना

ऋषभ पंत के शरीर पर कथित तौर पर जलने का कोई निशान भी नहीं है।

Gautam Gambhir, Rishabh Pant and Ricky Ponting (Image Source: YouTube/Twitter/DC)
Gautam Gambhir, Rishabh Pant and Ricky Ponting (Image Source: YouTube/Twitter/DC)

भारत के विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत की कार का 30 दिसंबर की सुबह रुड़की के नारसन में भयावह एक्सीडेंट हो गया, और इस दौरान वह बुरी तरह से जख्मी हो गए हैं। इस दिल दहला देने वाली दुर्घटना में भारतीय क्रिकेटर की कार के परखच्चे उड़ गए, जबकि पंत बुरी तरह घायल हो गए और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यह हादसा कथित तौर पर रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के समीप मोड़ पर हुआ। जिसके बाद ऋषभ पंत कार का शीशा तोड़कर समय रहते कार के ब्लास्ट होने से पहले खुद की जान बचाने में सफल रहे। जिसके बाद पंत की आईपीएल टीम दिल्ली कैपिटल्स ने इस भयावह हादसे पर अपडेट देते हुए बताया कि भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज को रुड़की के एक अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद देहरादून के मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

यहां देखिए दिल्ली कैपिटल्स की ट्विटर पोस्ट –

इस बीच, ऋषभ पंत का आपातकालीन उपचार करने वाले डॉ. सुशील नागर के अनुसार, क्रिकेटर के माथे पर और बायीं आंख के ठीक ऊपर एक घाव है; इसके अलावा उसके घुटने का लिगामेंट फट गया है और साथ ही उसकी पीठ पर खरोंच के निशान भी हैं।

हालांकि, एक्स-रे से पता चला है कि पंत को कोई फ्रैक्चर नहीं है और उनके शरीर पर कोई जलने का निशान भी नहीं है। इस समय हड्डी रोग विशेषज्ञ, प्लास्टिक सर्जन, फिजिशियन समेत तमाम डॉक्टरों की टीम पंत के उपचार में लगी हुई है। NDTV के अनुसार, पंत ने बताया गाड़ी चलाते समय उन्हें झपकी लग गई, जिसके कारण कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई।

इस हादसे की खबर सामने आते ही क्रिकेट बिरादरी सोशल मीडिया के माध्यम से ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग से लेकर पूर्व भारतीय क्रिकेटर गौतम गंभीर, वीवीएस लक्ष्मण, वीरेंद्र सहवाग और बीसीसीआई के सचिव जय शाह समेत अनगिनत हस्तियां उनके लिए ट्विटर पर अपनी भावनाएं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं।

यहां देखिए कैसे क्रिकेट बिरादरी ने ऋषभ पंत के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की –

 

close whatsapp