इन फिल्मों में दिखाया गया नकली क्रिकेट, केवल इस फिल्म में था असली क्रिकेट - क्रिकट्रैकर हिंदी

इन फिल्मों में दिखाया गया नकली क्रिकेट, केवल इस फिल्म में था असली क्रिकेट

Lagaan
Lagaan Source Twitter

आपने क्रिकेट पर आधारित कई हिंदी फिल्में देखी होंगी और देखा होगा उन में खेला गया क्रिकेट। क्या आपने फिल्मों में दिखाए गए क्रिकेट के खेल की बारिकियों पर ध्यान दिया? फिल्मों मे बल्लेबाज़ जो शॉट लगाता है वह आमतौर पर प्रैक्टिकल शॉट नहीं होता। तेज़ गेंदबाज़ के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करके छ्क्का लगाना, वह भी शॉर्ट बॉल पर।

इसी तरह से गुडलेंग्थ बॉल पर पुल शॉट खेलना या पारी की अंतिम बॉल पर स्लिप में फील्डर रखना जैसे बचकाने सीन हम क्रिकेट में देख चुके हैं, जो वास्तविक क्रिकेट से पूरी तरह अलग हैं।

याद कीजिए जो फिल्में आपने क्रिकेट के खेल पर देखी हैं और जो लोग क्रिकेट को थोड़ा भी समझते हैं, उन्हें फिल्मों में क्रिकेट के इस नकलीपन का एहसास हो जाता है। क्रिकेट पर कई फिल्में बनी हैं। 80 के दशक से लें तो अब तक भी क्रिकेट पर फिल्म बन रही हैं। जो भी फिल्में बनी उनमें से सिर्फ एक ही फिल्म में असली क्रिकेट खेला गया। इस फिल्म का नाम हम आपको नीचे के पैरा में बताते हैं।

बात करते हैं आमिर खान की फिल्म अव्वल नंबर से। इसमें आमिर खान क्रिकेटर बने हैं, जब फिल्म देखते हैं तो क्रिकेट का नकलीपन साफ दिखाई देता है। यही हाल कुमार गौरव की क्रिकेट आधारित फिल्म ऑलराउंडर का भी है। यह फिल्म देखकर खीज होती है। क्रिकेट फैन को यह फिल्म देखकर खेल का नकलीपन कचोटता है।

एक फिल्म शाहरुख खान की भी है जिसका नाम है, चमत्कार। इसमें क्रिकेट दिखाया गया है वह भी स्क्रीन पर नकली नज़र आता है। अक्षय कुमार की फिल्म पटियाला हाउस में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर का इस्तेमाल किया गया है लेकिन अक्षय कुमार ने पर्दे पर जो क्रिकेट खेला है वह गले नहीं उतरता बल्कि स्क्रीन पर नकलीपन साफ नजर आता है।

अज़हर और धोनी की बायोपिक में कुछ सीन तो रियल लगते हैं लेकिन इन बल्लेबाज़ों की शैली की नकल करके बनाए गए लगते हैं। धोनी में सुशांत सिंह और अज़हर में इमरान हाशमी ने उसी तरह खेलने की कोशिश तो की है, लेकिन बात पूरी तरह बन नहीं पाती तो दर्श्कों को पूरे समय जुड़ाव महसूस नहीं होता। ऐसा इसलिए कि शायद हम धोनी और अज़हर के खेल की स्क्रीन पर निन अभिनेताओं से उम्मीद कर रहे होते हैं।

और भी कुछ फिल्में है जो क्रिकेट पर बनी हैं जिसमें क्रिकेट का नकलीपन दिखाई देता है। अब बात उस फिल्म की जिसने असली क्रिकेट महसूस हुआ है। कड़ी मेहनत के बाद इस फिल्म में असली क्रिकेट खेला गया है, वह फिल्में है आमिर खान अभिनीत फिल्म लगान।

लगान फिल्म का क्रिकेट है वास्तविकता के करीब : 

फिल्म में आमिर खान और उनकी टीम ने मेहनत करके क्रिकेट सीखा और क्रिकेट खेला इसलिए फिल्में आपको देखते वक्त खेल की बारिकियों को लेकर कहीं कोई कमी नज़र नहीं आती। यहां तक कि अंग्रेज़ों की टीम ने भी परफेक्ट क्रिकेट खेला।

आमिर और उनकी टीम ने प्रारंभिक क्रिकेट सीखने की प्रक्रिया को पर्दे पर बखूबी दर्शाया है और इसीलिए अगर खेल की तकनीक को लेकर कोई सवाल उठता भी है तो इन कलाकारों को यह छूट मिल जाती है कि कहानी में ही यह दिखाया गया है कि आमिर खान और उनकी टीम को क्रिकेट खेलना नहीं आता।

बहरहाल, आप भी इस बात से सहमत होंगे कि लगान फिल्म में दिखाया गया क्रिकेट अन्य फिल्मों की तुलना में वास्तविकता से काफी करीब लगता है।

close whatsapp