इंग्लैंड में क्रिकेट शनिवार से होगा शुरू, हर मुकाबले से पहले क्वीन एलिजाबेथ II को दी जाएगी श्रद्धांजलि

महारानी एलिजाबेथ II का 8 सितंबर की शाम को 96 साल की उम्र में निधन हो गया।

Advertisement

England Cricket Team. (Photo by Gareth Copley/Getty Images)

महारानी एलिजाबेथ II के निधन के बाद शुक्रवार (9 सितंबर) को इंग्लैंड में क्रिकेट निलंबित कर दिया गया था। इंग्लैंड एंड  वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ECB) ने आज की सभी क्रिकेट गतिविधियों पर रोक लगा दी थी। लेकिन हालिया घटनाक्रम के अनुसार, अब यह निर्णय लिया गया है कि खेल शनिवार (10 सितंबर) को फिर से शुरू होगा और उससे पहले महारानी को श्रद्धांजलि दी जाएगी।

Advertisement
Advertisement

महारानी एलिजाबेथ II का 8 सितंबर की शाम को 96 साल की उम्र में निधन हो गया। ECB ने कहा था कि खेलों को शुरू करने का निर्णय सरकार से बात करने के बाद लिया जाएगा और इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे टेस्ट मैच को निलंबित करने का निर्णय भी दोनों क्रिकेट बोर्ड द्वारा पारस्परिक रूप से लिया गया था।

ECB ने कहा कि दक्षिण अफ्रीका टीम को भारत और ऑस्ट्रेलिया के अपने अगले दौरे पर जाने से पहले मंगलवार को अपने देश लौटना है और वहां उन्हें थोड़ा समय बिताना है, इसी वजह से इन दोनों टीमों के बीच शनिवार का खेल टेस्ट का तीसरा दिन माना जाएगा।

बता दें, मुकाबले का पहला दिन बारिश की वजह से नहीं खेला जा सका था और दूसरे दिन महारानी के निधन की वजह से निलंबित कर दिया गया। भारत महिला का इंग्लैंड दौरा जिसमें तीन टी-20 और तीन वनडे मुकाबले खेले जाएंगे वो 10 सितंबर से ही शुरू होगा।

हर मैच से पहले 1 मिनट का मौन व्रत रखा जाएगा

ECB ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक अधिकारिक बयान साझा किया है और सभी को इस निर्णय के बारे में सूचित किया है। उन्होंने लिखा है कि, ‘प्रत्येक मैच से पहले 1 मिनट का मौन रखा जाएगा और सभी खिलाड़ी और कोच काले रंग की पट्टी पहने होंगे। ऐसा करके वो महारानी एलिजाबेथ II को श्रद्धांजलि देंगे। यह निर्णय सरकार की ओर से लिया गया है। 9 सितंबर को सभी क्रिकेट मुकाबलों को स्थगित कर दिया गया था और सभी खेल अब 10 सितंबर यानी शनिवार को वापस चालू होंगे।

इसका मतलब यह है कि इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे पुरुष टेस्ट मुकाबले को भी शनिवार से ही शुरू किया जाएगा और यह इसका तीसरा दिन होगा। भारत महिला का इंग्लैंड दौरा 10 सितंबर से ही शुरू होगा और जिस तारीख को जो मुकाबले रखे गए हैं उसी तरीक को खेले जाएंगे।’

Advertisement