इस क्रिकेट ग्राउंड के बगल से गुजरता है प्लेन रुक जाता है मैच - क्रिकट्रैकर हिंदी

इस क्रिकेट ग्राउंड के बगल से गुजरता है प्लेन रुक जाता है मैच

Plane
Plane. (Photo Source: Twitter)

न्यूजीलैंड में अंडर-19 विश्व कप क्रिकेट टूर्नामेंट चल रहा है. कई देश की टीमें न्यूजीलैंड में अपने क्रिकेट के भविष्य के लिए नए-नए योद्धाओं को आजमाने में लगे हैं. लेकिन इन दिनों सबसे ज्यादा चर्चा न्यूजीलैंड में एक मैदान की हो रही है. क्योंकि इस क्रिकेट के मैदान में मैच के दौरान कई बार खेल को थोड़ी देर के लिए रोक दिया जाता है. जिसकी वजह से इस खेल के मैदान की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है.

न्यूजीलैंड में क्विसटाउन के क्रिकेट मैदान की चर्चा आए दिन होती रहती है. ये मैदान अपनी सुंदरता की वजह से ज्यादा फेमस है. इस खेल के मैदान के आसपास के पहाड़ मैदान की सुंदरता को ज्यादा बढ़ाती है. इस क्रिकेट ग्राउंड के बगल से हवाई जहाज टेकऑफ करती है. यहां के क्रिकेट ग्राउंड के पास से कई हवाई जहाज रोज गुजरती है. जिसकी वजह से क्रिकेट देख रहे दर्शक काफी उत्साहित नजर आते हैं.

क्विसटाउन के इस क्रिकेट ग्राउंड के बगल से हवाई जहाज गुजरने से मैदान में बैठे फैंस का मनोरंजन भी खूब होता है लेकिन जिस वक्त हवाई जहाज गुजरती है उस वक्त मैदान के चारों ओर हवाई जहाज की आवाज काफी तेजी से सुनाई देती है. प्लेन की आवाज काफी तेज होने के कारण कई बार यहां हो रहे मैच को रोकना भी पड़ता है. लेकिन इस स्टेडियम को दुनिया का सबसे सुंदर स्टेडियम माना जाता है.

इंग्लैंड के इस खूबसूरत मैदान में पहला अंडर-19 वर्ल्डकप क्रिकेट इंग्लैंड और नामिबिया के बीच खेला गया था. और इंग्लैंड ने नामीबिया को इसी खेल के मैदान में 8 विकेट से हरा दिया था. वही इस साल शुरू हुए अंडर-19 विश्व कप में भारतीय टीम ने भी इस मैदान में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला और ऑस्ट्रेलिया को भारत ने पहले मैच में इस मैदान पर हराया. और इसी ग्राउंड पर 19 जनवरी को जिंबाब्वे के खिलाफ भारत न्यूजीलैंड के इस खूबसूरत मैदान में उतरेगी.

close whatsapp