आईपीएल की तरह अब दक्षिण अफ्रीका में भी खेला जाएगा फ्रेंचाइजी आधारित टी-20 लीग

इससे पहले सीएसए ने एमज़ान्सी सुपर लीग का आयोजन किया था।

Advertisement

South Africa cricket team. (Photo by Grant Pitcher/Gallo Images/Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट (सीएसए) और लोकल ब्रॉडकास्टर सुपरस्पोर्ट द्वारा एक नए टी-20 टूर्नामेंट का आगाज होने वाला है। 29 अप्रैल को दोनों के बीच में समझौता हुआ है जिसके तहत एक नया टी-20 टूर्नामेंट का आगाज बहुत जल्द होगा। इस टूर्नामेंट में छह फ्रेंचाइजी हिस्सा लेंगी।

Advertisement
Advertisement

हालांकि खिलाड़ी और मुख्य लोगों की सैलरी को लेकर बातचीत होनी बची है। हालांकि, जल्द ही फ्रेंचाइजी के लिए अपनी टीम बनाने के लिए एक नीलामी आयोजित की जाएगी। टूर्नामेंट का उद्घाटन संस्करण प्रोटियाज के इस साल के अंत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे के पूरा होने के बाद शुरू होगा। डबल राउंड-रॉबिन लीग प्रारूप में कुल 33 मैच खेले जाएंगे, जिसके बाद सेमीफाइनल और फाइनल में तीन टीमें शामिल होंगी।

नए टूर्नामेंट को लेकर हम लोग काफी उत्साहित:सीएसए सीईओ फोलेटसी मोसेकी

क्रिकबज के हवाले से क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका के सीईओ ने कहा कि, इस नए टूर्नामेंट को लेकर हम सब काफी उत्साहित हैं। लोकल और अंतरराष्ट्रीय स्पॉन्सर्स और इन्वेस्टर्स इस टूर्नामेंट को लेकर अपना उत्साह दिखा रहे हैं। कुछ लोगों ने छोटे-छोटे अमाउंट में इस टूर्नामेंट में इन्वेस्ट किया है। खिलाड़ियों में भी इस टूर्नामेंट को लेकर काफी बातचीत चल रही है।

इससे पहले सीएसए ने एमज़ान्सी सुपर लीग का आयोजन किया था। जो दो साल चला और 2019 में इसे बंद कर दिया गया। हालांकि ये लीग सफल होती दिख रही थी लेकिन बोर्ड ने सोचा कि इसमें कुछ बदलाव किए जाएं जिसकी वजह से इसको बंद करना पड़ा। अब देखना यह होगा कि यह टूर्नामेंट सीएसए के लिए कितना अच्छा साबित होता है। हमेशा की तरह इस नए टूर्नामेंट में भी युवा खिलाड़ियों का प्रदर्शन देखने वाला होगा।

इसी के साथ सुपरस्पोर्ट्स की सीईओ मार्क जूरी ने कहा कि, वो और उनकी टीम इस प्रोडक्ट पर इन्वेस्ट करने के लिए पूरी तरीके से तैयार है। यह दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट को पूरी तरह बदल देगा। उम्मीद है कि यह लीग लोगों को पसंद आएगी।

Advertisement