विराट कोहली और अनुष्का के लिए दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने भी बनाया विशेष प्लान

Advertisement

Virat Kohli & Anushka Sharma arrive in South Africa. (Photo Source: Twitter)

भारतीय क्रिकेट टीम अगले नए साल की शुरुआत दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टेस्ट मैच की सीरीज से करेगी जिसका पहला टेस्ट मैच 5 जनवरी से केपटाउन में खेला जायेगा जिसके लिए टीम इंडिया के खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका में पहुँच चुके है जिनके साथ उनका परिवार भी गया है और अभी कुछ समय पहले ही शादी करने वाले कप्तान विराट कोहली भी अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को साथ लेकर दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर गए है.

Advertisement
Advertisement

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट बोर्ड ने बनाया प्लान

विराट कोहली के लिए दक्षिण अफ्रीका का ये दौरा काफी अलग होने वाला है क्योंकी टीम काफी लम्बे समय के बाद विदेशी जमीन पर मजबूत टीम से टेस्ट खेलने वाली है और विराट का शादी के बाद पहला दौरा है जिसमे अनुष्का भी साथ में गयीं है और दोनों के काफी सारे प्लान भी होंगे जिससे वे इस दौरे को अपने लिए यादगार बना सके लेकिन दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट ने भी इन दोनों के लिए अपनी तरफ से प्लान बना रखा है जिससे उन्हें ये दौरा हमेशा याद रहे.

हमें बहुत खुशी है

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट के सीइओ थाना मोरे ने इस बात की बेहद खुशी जताई की भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली की शादी के बाद उनका पहला दौरा दक्षिण अफ्रीका का है जिसे उन्होंने और भी खास करने की योजना बनायीं है मोरे ने कहा कि भारत और दक्षिण अफ्रीका के रिश्ते हमेशा काफी अच्छे रहे है और 2018 में ये ऊपर जाएगा. अभी तक हमें नवदम्पति की तरफ से कोई विशेष मांग नहीं आयीं है लेकिन फिर हम इसे ख़ास बनाने की पूरी कोशिश करेंगे.

इटली के इस शहर में की थी शादी

भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा पिछले लगभग तीन सालों से रिश्ते में थे जिसे उन्होंने 11 दिसम्बर को इटली के टस्कनी में जाकर शादी में बदल दिया. इसके बाद ये जोड़ा फिनलैंड में अपना हनीमून मनाने के लिए चला गया.

Advertisement