निकोलस पूरन के इस्तीफे के साथ रोवमैन पॉवेल का कप्तान के रूप में स्वागत करने तैयार है क्रिकेट वेस्टइंडीज

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) को अब कोच और कप्तान दोनों की तलाश है। 

Advertisement

Rovman Powell (Image Source: Getty Images)

ऑस्ट्रेलिया में हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के सुपर-12 चरण के लिए क्वालीफाई करने में वेस्टइंडीज की विफलता कप्तान निकोलस पूरन पर भारी पड़ी, क्योंकि उन्होंने 21 नवंबर को टीम की सीमित ओवरों की कप्तानी से इस्तीफा दे दिया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) ने निकोलस पूरन के कप्तानी छोड़ने के फैसली की पुष्टि भी कर दी है।

Advertisement
Advertisement

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद वेस्टइंडीज क्रिकेट एक नई शुरुआत की तलाश में है, जिसके लिए क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) को अपनी सीमित ओवरों की टीम में बड़े पैमाने पर बदलाव करने पड़ रहे हैं। वेस्टइंडीज के मुख्य कोच फिल सिमंस ने पहले ही अपने पद से इस्तीफे का घोषणा कर दी है, वहीं अब निकोलस पूरन ने भी कप्तानी त्याग दी है।

रोवमैन पॉवेल को सौंपी जा सकती है वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों की कप्तानी

जिसके बाद अब खबरे आ रही हैं कि रोवमैन पॉवेल को वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों की टीम की कप्तानी सौपीं जा सकती है। आइलैंड की रिपोर्टों में दावा किया जा रहा है कि रोवमैन पॉवेल को वेस्टइंडीज की सीमित ओवरों की टीम के नए कप्तान के रूप में नियुक्त किया जाना तय है।

क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) कथित तौर पर निकोलस पूरन की कप्तानी और उनके खुद के फॉर्म से खुश नहीं थे, और अब वे रोवमैन पॉवेल को उनके प्रतिस्थापन के रूप में देख रहे हैं। क्रिकेट वेस्टइंडीज (CWI) को अब न केवल कप्तान की तलाश है, बल्कि वे एक अच्छे कोच की भी तलाश कर रहे हैं।

आपको बता दें, रोवमैन पॉवेल की टीम जमैका स्कॉर्पियन्स ने हाल ही में गत चैंपियन त्रिनिदाद और टोबैगो रेड फोर्स को हराकर सुपर-50 कप जीता है, जिससे उनके कप्तानी कौशल का पता चलता है, और वह पहले ही वेस्टइंडीज के T20I टीम के उप-कप्तान है, जिसे देखते हुए CWI उन्हें पूरन की जगह दे सकता है। बता दें, जमैका स्कॉर्पियन्स ने 11 साल बाद सुपर-50 कप जीता है, जो रोवमैन की कप्तानी में संभव हो पाया।

Advertisement