ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ से पहले बेबीसिटिंग को लेकर जारी हुआ मज़ेदार प्रोमो, ऋषभ पंत ने किया यह ट्वीट
अद्यतन - Feb 13, 2019 1:04 pm

ऑस्ट्रेलिया टीम भारत दौरे पर आ रही है। 24 फरवरी को दोनों टीमों के बीच सीरीज की शुरुआत होगी। इससे पहले स्टार स्पोर्ट्स ने ऑस्ट्रेलिया सीरीज़ का प्रोमो जारी कर दिया है। स्टार स्पोर्ट्स ने बड़े ही नए अंदाज़ में प्रोमो जारी किया है।
सीरीज़ से पहले जारी किए गए वीडियो की थीम बेबीसिटिंग पर रखी गई है। जिसमें वीरेंद्र सहवाग ऑस्ट्रेलिया टीम की जर्सी पहने हुए बच्चों को गोद में खिलाते हुए नज़र आ रहे हैं।
Every baby needs a babysitter – 🇦🇺 and 🇮🇳 would remember this well! 😉
The Aussies are on their way and here's how @virendersehwag is welcoming 'em! Watch Paytm #INDvAUS Feb 24 onwards LIVE on Star Sports to know who will have the last laugh. #Babysitting pic.twitter.com/t5U8kBj78C
— Star Sports (@StarSportsIndia) February 10, 2019
सोशल मीडिया पर यह प्रोमो लोगों को काफी पसंद आ रहा है। इधर ऋषभ पंत ने भी बेबीसिटिंग पर आधारित स्टार स्पोर्ट्स के प्रोमो पर अपनी राय रखी है। पंत ने ट्वीट करते हुए बड़ी मज़ेदार बात लिखी है।
ऋषभ पंत ने किया मज़ेदार ट्वीट
Viru paaji showing me how to be better at cricket and babysitting — an inspiration always! 🙌@StarSportsIndia @virendersehwaghttps://t.co/IZvf9AqoJV
— Rishabh Pant (@RishabhPant17) February 13, 2019
प्रोमो देखने के बाद ऋषभ पंत ने मजेदार ट्वीट किया है। वीरेंद्र सहवाग को ऑस्ट्रेलिया की जर्सी पहने हुए छोटे बच्चों के साथ खेलते हुए देखने के बाद पंत ने ट्वीट किया है।
Superb omg amazing maja aa gaya 😂😂😂
— Prachi Singh (@PrachiSingh7711) February 10, 2019
पंत ने लिखा है कि “वीरु पाजी मुझे बता रहे हैं कि बेहतर क्रिकेट और बेबीसिटिंग कैसे करनी है.. वीरु पाजी हमेशा प्रेरणास्त्रोत हैं”।
टिम पेन ने पंत को बुलाया था बेबी सिटर
Now India is developing and making some impactful promos 👏👏👏@BCCI #Babysitting
— Whitestone (@AkashEverything) February 11, 2019
टीम इंडिया नवंबर में जब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर थी तब ऑस्ट्रेलिया टीम के कप्तान टिम पेन ने बल्लेबाज़ी कर रहे ऋषभ पंत को बेबी सिटर बुलाया था। उन्होंने पंत से कहा था कि पंत उनके बच्चों के लिए बेबी सिटर की भूमिका निभाएं और वह अपनी पत्नी के साथ मूवी देखने जाएंगे।
https://twitter.com/guptarahul_23/status/1094579912000790528
सोशल मीडिया पर बेबीसिटिंग प्रकरण काफी सुर्खियों में रहा था। इसके बाद टिम पेन के घर हुई पार्टी में पंत टिम पेन के बच्चों को गोदी में लिए नज़र आए थे।