क्रिकेट छोड़ साउथ के एक्टर बनने वाले हैं क्या बल्लेबाज शिखर धवन अब?
हाल ही में शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर की है शेयर।
अद्यतन - Feb 7, 2023 3:25 pm

क्रिकेट की दुनिया से लेकर रील्स वीडियो के जरिए अपनी धाक जमाने वाले शिखर धवन हर दिन खबरों में रहते हैं, इन दिनों वो टीम इंडिया का हिस्सा नहीं हैं लेकिन उसके बाद भी सोशल मीडिया की दुनिया में वो वायरल होने का मौका नहीं छोड़ रहे हैं। इस बीच उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जो फैन्स को काफी पसंद आ रही है।
शिखर धवन कप्तानी करने के लिए तैयार हैं
जी हां, टीम इंडिया से बाहर होने से पहले शिखर धवन ने कई बार इंटरनेशनल लेवल पर सफल कप्तानी की है, जिसे देखते हुए आईपीएल में पंजाब टीम ने गब्बर को 2023 के लिए टीम का कप्तान बनाया है और अब धवन पर पहली बार टीम को खिताब जीताने की जिम्मेदारी होगी।
साउथ फिल्मों में काम करने वाले हैं क्या शिखर धवन?
*हाल ही में शिखर धवन ने इंस्टाग्राम पर एक नई तस्वीर की है शेयर।
*तस्वीर में धवन साउथ के फिल्मी स्टार किच्चा सुदीप के साथ आ रहे हैं नजर ।
*साथ ही इस तस्वीर में सुदीप गब्बर के जश्न वाले स्टाइल में दे रहे हैं पोज।
*वहीं धवन के इस पोस्ट पर फैन्स ने जमकर बरसाया खूब प्यार।
शिखर धवन ने हाल ही में ये तस्वीर की इंस्टा पर शेयर
बुमराह के साथ भी गब्बर ने तस्वीर की शेयर
टीम इंडिया में वापसी लग रही है मुश्किल
दूसरी ओर शिखर धवन के लिए अब टीम इंडिया में वापसी मुश्किल लग रही है, उनकी जगह लंका और कीवी टीम के खिलाफ वनडे सीरीज में गिल को मौका दिया गया और गिल ने इस मौके का फायदा उठाते हुए रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया।