क्रिकेटर्स और उनके अंधविश्वास

सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वसीम अकरम, वकार यूनुस सभी पूर्व खिलाड़ी अंधविश्वास पर काफी मानते थे।

Advertisement

MS Dhoni (Pic Source-Twitter)

क्रिकेट खेल और क्रिकेटर्स की फैन फॉलोइंग पूरी दुनिया में काफी ज्यादा है। कई लोग यही चाहते हैं कि उनकी टीम के खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करें और अपनी टीम की जीत में भूमिका निभाए।

Advertisement
Advertisement

हालांकि ऐसा भी देखा गया है कि कई खिलाड़ियों को क्रिकेट खेल में अंधविश्वास भी काफी ज्यादा है। सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वसीम अकरम, वकार यूनुस सभी पूर्व खिलाड़ी अंधविश्वास पर काफी मानते थे।

आज हम आपको बताते हैं उन खिलाड़ियों के बारे में जिनको अंधविश्वास पर काफी भरोसा था और इसके लिए उन्होंने कई हैरान कर देने वाले काम भी किए हैं।

5- जहीर खान का पीला Scarf

Zaheer Khan. (Photo Source: Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व तेज गेंदबाज जहीर खान को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में गिना जाता है। उन्होंने अपनी टीम की ओर से कई मुकाबले में काफी अच्छी गेंदबाजी की है। जहीर खान ने भारत के लिए वनडे में 200 से ज्यादा मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 282 विकेट अपने नाम किए है।

जहीर खान ने भारत की 2011 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम के लिए गेंदबाजी में काफी बहुमूल्य योगदान दिया था। उन्होंने 9 मुकाबले में 21 विकेट अपने नाम किए थे। वो पाकिस्तान के अनुभवी ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी के साथ इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज थे।

हालांकि साल 2000 में जहीर खान अपने साथ मैदान पर पीला Scarf लेकर खेलते थे। कई मुकाबलों में ऐसा देखा गया है कि जहीर खान ने अपने साथ पीला Scarf रखा है। उनके मुताबिक यह टीम के खिलाड़ियों के लिए और साथ ही उनके लिए भी काफी लकी होगा।

यह भी पढ़े: एशिया कप से हो गए बाहर लेकिन पाकिस्तान टीम के लिए यह तीन बातें रही काफी सकारात्मक

Page 1 / 5
Next

Advertisement