2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद इन क्रिकेटर्स को कॉमेंटेटर की भूमिका निभाते हुए देखा गया

इन सभी खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेलने के साथ-साथ कमेंटेटर की भूमिका भी काफी अच्छी तरह से निभाई।

Advertisement

JP Duminy (Pic SOurce-Twitter)

दिग्गज खिलाड़ी जैसे सुनील गावस्कर, रवि शास्त्री, वसीम अकरम और इयान चैपल को उनके अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद कॉमेंटेटर की भूमिका निभाते हुए देखा गया। इन सभी खिलाड़ियों ने क्रिकेट खेलने के साथ-साथ कमेंटेटर की भूमिका भी काफी अच्छी तरह से निभाई।

Advertisement
Advertisement

इन्हीं को देखते हुए कुछ और भी खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्होंने 2019 वनडे वर्ल्ड कप के बाद इस भूमिका को निभाने का सोचा और उन्होंने भी अभी तक कॉमेंटेटर के रूप में काफी अच्छा कार्य किया है।

आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों के बारे में जिनको वनडे वर्ल्ड कप 2019 के बाद कमेंट्री पैनल में कमेंट्री करते हुए देखा गया।

6- कार्लोस ब्रेथवेट

Carlos Brathwaite (Pic Source-Twitter)

टी-20 वर्ल्ड कप 2016 के फाइनल मुकाबले में इंग्लैंड के खिलाफ कार्लोस ब्रेथवेट ने विस्फोटक बल्लेबाजी करते हुए लगातार 4 गेंदों में 4 छक्के जड़े और वेस्टइंडीज टीम को यह शानदार ट्रॉफी जिताई। वनडे वर्ल्ड कप 2019 की वेस्टइंडीज टीम में भी उन्होंने काफी अच्छा प्रदर्शन किया और तमाम लोगों का दिल जीता।

बता दें, वनडे वर्ल्ड कप 2019 के 8 मुकाबले में ब्रेथवेट ने 154 रन बनाए और 9 विकेट भी झटके। न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने अपनी टीम की ओर से शतक जड़ा लेकिन वेस्टइंडीज इस मैच को अपने नाम नहीं कर पाई।

कार्लोस ब्रेथवेट ICC टी-20 वर्ल्ड कप 2022 के कमेंट्री पैनल के एक मेंबर बने। 2023 वर्ल्ड कप क्वालीफायर के वेस्टइंडीज बनाम नीदरलैंड मुकाबले में ब्रेथवेट का रिएक्शन सभी को काफी हैरान कर देने वाला लगा। इस मैच में वेस्टइंडीज को नीदरलैंड के खिलाफ करारी शिकस्त मिली थी। ब्रेथवेट को यह बात काफी हैरान कर देने वाली लगी और उनका रिएक्शन सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुआ।

Page 1 / 6
Next

Advertisement