श्रीदेवी के निधन पर क्रिकेट जगत के दिग्गजों ने इस तरह से व्यक्त किया अपना दुःख

Advertisement

Sridevi. (Photo Source: Twitter)

भारतीय सिनेमा जगत को 24 फरवरी की देर रात उस समय गहरी क्षति हुयीं जब दिग्गज अभिनेत्री श्रीदेवी कपूर को दिल का का दौरा पड़ने के कारण 54 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. श्रीदेवी का जब निधन हुआ तो उस समय वे अपने पति बोनी कपूर के साथ एक पारिवारिक शादी में शामिल होने के लिए गयीं हुयीं थी और उनके इस तरह से अचानक निधन की खबर आने के बाद पूरा देश मायूस हो गया.

Advertisement
Advertisement

बाल कलाकार से शुरू हुआ था जीवन

श्रीदेवी ने अपने फ़िल्मी करियर का शुरुआत 4 साल में एक बाल कलाकार के रूप में की थी और उन्होंने इसके बाद लगभग 5 दशक तक उन्होंने बॉलीवुड से लेकर पूरे फिल्म जगत में राज किया. उनके करियर की पहली फिल्म एम ए थिरुमगम से की थी जो एक आध्यात्मिक फिल्म थी.

ये फिल्म बॉलीवुड में बनी उनकी पहचान

इसके बाद श्रीदेवी ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और पूरे देश में छा गयीं जिसमे उन्होंने चांदनी, मिस्टर इंडिया, सदमा, हिम्मतवाला, मवाली, तोहफा श्रीदेवी की ऐसी फिल्म थी जिन्होंने फैन्स का उनका दीवाना बना दिया था. इसके बाद उन्होंने बोनी कपूर से शादी कर ली थी और फिल्मे करना छोड़ दिया लेकिन श्रीदेवी ने एक लम्बे अंतराल के बाद इंग्लिश – विन्गलिश से एकबार फिर फिर से वापसी की और फिर से छा गयीं जिसके बाद उन्हें 2013 में पद्म श्रीं से सम्म्मानित किया था. श्रीदेवी आखिरी फिल्म पिछले साल मॉम आयीं थी और इसमें भी उनके अभिनय का सभी ने लोहा माना था लेकिन अब ये अभिनेत्री हमारे बीच नहीं रही रह गयीं है तो सिर्फ उसकी यादें.

क्रिकेट जगत ने श्रीदेवी के निधन पर किस तरह अपना दुःख व्यक्त दिया :

Advertisement