जब 35,000 दर्शकों ने बीच मैदान पर विराट कोहली की जमकर आलोचना की
विराट कोहली ने इस बात का खुलासा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पॉडकास्ट के दूसरे सीजन में किया।
अद्यतन - फरवरी 25, 2023 4:24 अपराह्न

भारतीय टीम के अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली के पूरी दुनिया में काफी फैंस हैं। उनकी बल्लेबाजी की तमाम लोग खूब प्रशंसा करते हैं। हालांकि कोहली के मुताबिक एक बार साल 2018 में इंग्लैंड के एजबेस्टन में 35,000 दर्शकों ने कोहली की जमकर आलोचना की थी।
विराट कोहली ने इस बात का खुलासा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर पॉडकास्ट के दूसरे सीजन में किया। बता दें, चाहे कोई भी प्रारूप हो और कोई भी टूर्नामेंट हो विराट कोहली ने अपनी बेहतरीन बल्लेबाजी से भारतीय टीम को कई मुकाबलों में जीत दिलाई है। वो मैदान पर हमेशा काफी आक्रमक क्रिकेट खेलते हुए नजर आते हैं।
विराट कोहली ने उस हादसे को याद करते हुए कहा कि, ‘मेरा दिल जोर से धड़क रहा था क्योंकि मैं सिर्फ 2014 की खराब यादों के बारे में सोच रहा था। मैं मैदान पर उतरा और वहां पर 35,000 दर्शक थे जिन्होंने मुझे बुरा भला कहना शुरू कर दिया। मेरा दिल और तेजी से धड़कने लगा। उनके पास यह बेहतरीन काबिलियत है कि ऐसा स्थिति पैदा करना जिसमें आपको खुद पर शर्म आए।’
जेम्स एंडरसन को लेकर विराट कोहली ने दिया बड़ा बयान
बता दें, साल 2014 में जेम्स एंडरसन और विराट कोहली के बीच गेंदबाजी और बल्लेबाजी की जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली थी। इंग्लैंड की पिच पर जेम्स एंडरसन ने उस साल विराट कोहली के ऊपर काफी दबाव बनाए रखा। तमाम पूर्व खिलाड़ियों का यही कहना था कि विराट कोहली जेम्स एंडरसन की गेंदबाजी से डर गए हैं।
2014 टेस्ट सीरीज का दौरा विराट कोहली के लिए काफी निराशाजनक रहा। उन्होंने पांच टेस्ट मुकाबलों की 10 पारियों में मात्र 134 रन बनाए और एंडरसन ने उन्हें 4 बार आउट किया।
कोहली ने कहा कि, ‘मुझे याद है कि जेम्स एंडरसन भागकर गेंद फेंक रहे थे। मुझे ऐसा लग रहा था कि अब 4 साल बाद में उनकी पहली गेंद फिर से खेल रहा हूं। मेरे दिमाग में यही चल रहा था कि काश मैं उनकी पहली गेंद खेल पाऊं और उन्होंने चौथे स्टंप पर गेंद फेंकी जिसको मैंने छोड़ दिया। पहली गेंद के बाद मैंने अपने आपको काफी शांत किया और उसके बाद जब मैं 22 रन पर था तब मेरा कैच छूट गया।
हालांकि उसके बाद मैंने पीछे मुड़ कर नहीं देखा और 149 रन बनाए। ऐसा लग रहा था कि मेरे कंधे से भारी बोझ हट गया।’