कोरोना के बीच पाकिस्तान के क्रिकेट फैंस के लिए आई अच्छी खबर

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सीरीज में फैंस को मिलेगी स्टेडियम में एंट्री।

Advertisement

Pakistan fans cheer during ICC World Cup 2019. (Photo by Alex Davidson/Getty Images)

कोरोना ने क्रिकेट में कई बदलाव किए हैं जिसमें लंबे समय तक फैंस को मैदान में एंट्री मिलने पर रोक लगी हुई थी, लेकिन अब धीरे-धीरे सब पहले जैसा हो रहा है। कोरोना के कंट्रोल में आने के साथ-साथ टीकाकरण ने भी चीजों को आसान किया है। इस बीच पाकिस्तान के क्रिकेट फैन्स के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है, जो सबसे बड़ी राहत देने वाली खबर भी है।

Advertisement
Advertisement

फैंस स्टेडियम में देख पाएंगे अंतरराष्ट्रीय सीरीज

पाकिस्तान में एक समय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट पूरी तरह से बंद हो गया था। देश के हालात के चलते वहां क्रिकेट बोर्ड को कई परेशानियों से गुजरना पड़ा था। साथ ही फैंस अपनी देश की टीम को सिर्फ टीवी पर ही देख पाते थे, लेकिन अब फैंस के लिए सब कुछ बदल रहा और देश में धीरे-धीरे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी हो रही है। इस कड़ी में कुछ समय बाद फैंस को पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच अपने ही देश में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी।

*पाकिस्तान और न्यूजीलैंड सीरीज में फैंस को मिलेगी स्टेडियम में एंट्री।
*25 प्रतिशत दर्शकों के लिए पाक क्रिकेट बोर्ड को मिल चुकी है NOC।
*लाहौर में 4,500 लोग स्टेडियम में देख सकेंगे दोनों देशों के बीच वनडे सीरीज।
*वहीं रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में टी-20 के लिए 5,500 लोगों को मिलेगी एंट्री।

पाकिस्तान में लौट रहा है अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट

साल 2009 पाकिस्तान क्रिकेट के लिए सबसे खराब साल था, जहां इस साल श्रीलंकाई टीम पर यहां एक आतंकी हमला हुआ था। इसके बाद से यहां पर हर अंतरराष्ट्रीय टीम आकर क्रिकेट खेलने से डरती थी, जिसका नतीजा ये रहा की पाकिस्तान में बड़े मुकाबले होने बंद हो गए थे। वहीं, पाकिस्तान ने यूएई को अपना होम ग्राउंड बना लिया था। लेकिन अब पाक बोर्ड के प्रयास रंग ला रहे हैं और टीमें यहां अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने आ रही हैं।

Advertisement