अंबेडकर नगर में एक क्रिकेट मैच के दौरान ‘हर्ष फायरिंग’ करने पर CRPF जवान पर मामला दर्ज किया गया

जवान की फायरिंग करने की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी।

Advertisement

(Image Credit- Twitter X)

उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में एक स्थानीय क्रिकेट मैच का उद्घाटन करने के दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स (CRPF) के एक जवान ने हर्ष फायरिंग करने के चलते खुद को परेशानी में झोंक लिया है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जवान का नाम संतोष सिंह बताया जा रहा है।

Advertisement
Advertisement

गौरतलब है कि इस मैच उद्घाटन के दौरान फायरिंग करने की वीडियो काफी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी। जैसे ही ये वीडियो सामने आई, तो इसके बाद प्रशासन हरकत में आया और जवान पर आर्म एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जवान पर एफआईआर दर्ज कर, आगे की जांच की जा रही है।

गौरतलब है कि यह जवान उत्तप्रदेश के अंबेडकर जिले के अहिरौली पुलिस स्टेशन के पास खेंवार गांव का रहने वाला है। जवान फिलहाल दिल्ली में तैनात था, लेकिन कुछ दिनों की छुट्टी लेकर अपने गांव गया हुआ था। तो वहीं इस दौरान गांव में एक क्रिकेट मैच कार्यक्रम में गांववालों ने उसे रिबन कटिंग के लिए बुलाया, लेकिन इस दौरान उसने अपनी लाइसेंसिंग पिस्टल का इस्तेमाल करते हुए हवा में ‘हर्ष फायरिंग’ की।

हालांकि, जवान द्वारा फायरिंग की वीडियो कुछ ही समय में वायरल हो गई, जिसके बाद जवान पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि जवान के पास से .32 बोर की पिस्टल बरामद कर ली गई है।

तो वहीं पुलिस द्वारा संबंधित विभाग से अनुरोध किया गया है कि जवान का बंदूक लाइसेंस रद्द कर दिया जाए। दूसरी ओर, इस मसले पर अंबेडकर जिले के एसपी ने कहा- हमने उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू करने के लिए गृह मंत्रालय मुख्यालय को एक रिपोर्ट भेजी है।

सीआरपीएफ कमांडेंट की प्रतिक्रिया का इंतजार

बता दें कि उक्त घटना की वीडियो वायरल होने के बाद जवान पर मुकदमा दर्ज करने की जानकारी को पुलिस ने सीआरपीएफ में उसके कमांडिंग ऑफिसर को दे दी है। तो वहीं इस बात पूरी संभावना है कि जवान का बंदूक लाइसेंस रद्द हो सकता है। साथ ही जुर्माने के साथ सजा भी जवान को भुगतनी पड़ सकती है।

Advertisement