CSA टी-20 लीग का नाम 'SA20',19 सितंबर से खिलाड़ियों की होगी नीलामी - क्रिकट्रैकर हिंदी

CSA टी-20 लीग का नाम ‘SA20’,19 सितंबर से खिलाड़ियों की होगी नीलामी

CSK के स्वामित्व वाली जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स (JSK) ने फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, महीष तीक्षणा, रोमारियो शेफर्ड और गेराल्ड कोएट्जी को अपनी टीम में शामिल किया है।

Graeme Smith. (Photo Source: Getty Images)
Graeme Smith. (Photo Source: Getty Images)

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने 31 अगस्त (बुधवार) को प्रेस कॉन्फ्रेंस में नई CSA टी-20 लीग के नाम की घोषणा की, साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि 19 सितंबर से इस टूर्नामेंट में खेले जाने वाले खिलाड़ियों की नीलामी शुरू होगी। बता दें, इस नई CSA टी-20 लीग को ‘SA20’ नाम दिया गया है।

सभी 6 टीमें IPL फ्रेंचाइजी द्वारा खरीदी गई है। सभी टीमों ने कुछ खिलाड़ियों को अपनी टीम में शामिल किया है। ग्रीम स्मिथ को इस साल जुलाई में आगामी लीग का आयुक्त नियुक्त किया गया था।

ग्रीम स्मिथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि, ‘हमने इस लीग का नाम ‘SA20’ रखा है क्योंकि यह काफी आसान है और इसमें काफी सादगी है। साथ ही यह नाम सिर्फ दक्षिण अफ्रीका का ही होगा। तमाम खिलाड़ी इस टूर्नामेंट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हम बस यही उम्मीद करते हैं कि लोगों को इसको देखते हुए काफी मजा आए और वो भी इस टूर्नामेंट का हिस्सा बने।

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान ने टूर्नामेंट के महिला संस्करण के भी संकेत दिए लेकिन SA20 के बाद ICC महिला वर्ल्ड कप 2023 के आयोजन की वजह से उन्होंने अभी यह मान लिया है कि दोनों टूर्नामेंट एक समय आयोजित करना संभव नहीं है, लेकिन भविष्य में इसको लेकर भी बातचीत हो सकती है।

सभी 6 टीमों ने अब तक खरीदे गए खिलाड़ियों की घोषणा की

CSK के स्वामित्व वाली जोहान्सबर्ग सुपर किंग्स (JSK) ने फाफ डु प्लेसिस, मोईन अली, महीष तीक्षणा, रोमारियो शेफर्ड और गेराल्ड कोएट्जी को अपनी टीम में शामिल किया है। वहीं RSPG ग्रुप द्वारा खरीदी गई RSPG डरबन ने क्विंटन डी कॉक, जेसन होल्डर, रीस टॉप्ले, काइल मेयर्स और प्रेनेलन सुब्रायन को अपनी टीम में जगह दी है।

रिलायंस इंडस्ट्रीज द्वारा खरीदी गई MI केपटाउन ने राशिद खान, लियाम लिविंगस्टोन, कगिसो रबाडा, डेवाल्ड ब्रेविस और सैम करन को अपनी टीम में शामिल किया है।

पार्ल रॉक्स जिसका स्वामित्व राजस्थान रॉयल्स कर रही है उन्होंने जोस बटलर, डेविड मिलर, ओबेड मैकॉय और कॉर्बिन बॉश को टीम में जगह दी है। प्रीटोरिया कैपिटल्स ने एनरिच नोर्टजे और मिगेल प्रीटोरियस जबकि सनराइजर्स ईस्टर्न केप ने ओटनील बार्टमैन और ऐडेन मार्कराम को टीम में शामिल किया है।

टी-20 ग्लोबल लीग और मज़नसी सुपर लीग के असफलता के बाद इस लीग को शुरू करने की योजना बनाई गई थी। यह लीग अगले साल जनवरी माह से खेली जाएगी।

close whatsapp