आईपीएल 2018 में चेन्नई सुपरकिंग्स की पहली पसंद हो सकते है धोनी

Advertisement

MS Dhoni makes a comeback in CSK. (Photo Source: Twitter)

लगातार दो साल आईपीएल विजेता रहे चेन्नई सुपरकिंग्स इस बार फिर आईपीएल में धमाकेदार आगाज करने आ रहा है. जहां टीम के कप्तान एक बार फिर से कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी होंगे. इसका रास्ता आईपीएल की संचालन परिषद CG ने साफ कर दिया है. जहां आईपीएल के संचालन संस्था CG ने आज बताया कि हर फ्रेंचाइजी टीम अपने पुराने टीम में से अधिकतम पांच खिलाड़ियों को इस बार लेने जा रहे हैं. नए सीजन के आईपीएल में फिर खरीद सकता है.

Advertisement
Advertisement

इससे पहले चेन्नई सुपर किंग को साल 2016 में स्पॉट फिक्सिंग के कारण 2 साल के लिए बैन कर दिया गया था. तब आईपीएल में उस वर्ष एक नई टीम फ्रेंचाइजी राइजिंग पुणे सुपर जायंट्स आई जिस के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी बने. जहां आईपीएल के संचालन संस्था ने टीमों के लिए अगले सीजन से वेतन बजट को 66 करोड़ से बढ़ाकर 80 करोड़ रुपया कर दिया है.

दूसरी ओर खिलाड़ियों के रिटेन होने से जहां महेंद्र सिंह धोनी इस बार पीली जर्सी पहनकर चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए मैदान में उतरेंगे वहीं 2015 के हिसाब से अब तक आईपीएल मैच के लिए सबसे ज्यादा रन बनाकर खेलें धमाकेदार बल्लेबाज सुरेश रैना जिनकी चेन्नई सुपरकिंग्स में दुबारा वापसी हो सकती है. रैना साल 2016 से गुजरात लायंस टीम के कप्तान के तौर पर खेल रहे है.
वही अगले साल 2018 में होने वाले आईपीएल मैच कई बदलाव की भी खबर है. जिसमें सबसे पहला बदलाव आपीएल के समय में हो सकता है. जिसमे मैच पहले के समय से एक घण्टा पहले होगा. और दूसरा बड़ा बदलाव है खिलाड़ियों को मैच में टीम बदलने की छूट भी देने की बात है.

Advertisement