CSK की टीम यूएई पहुंचने के लिए किस चीज का इंतजार कर रही है?

13 अगस्त को CSK की टीम को पहुंचना है यूएई।

Advertisement

CSK practice session. (Photo Source: Twitter)

IPL फेज-2 की शुरुआत कुछ समय बाद हो जाएगी जिसे लेकर हर दिन कोई ना कई खबर आ रही है। इसी कड़ी में CSK टीम ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं और खिलाड़ियों ने चेन्नई पहुंचना भी शुरू कर दिया है। अब इस टीम के यूएई पहुंचने को लेकर एक अपडेट आई है।

Advertisement
Advertisement

CSK की टीम कब जा रही है यूएई?

IPL फेज-2 के बचे हुए मैचों का आयोजन यूएई में होना है जहां बचे हुए 31 मैच अलग-अलग अमीरातों में खेले जाएंगे। इसके कारण हर टीम जल्दी यूएई पहुंचकर वहां के मौसम में ढलना चाहती है। इस लिस्ट में CSK का नाम भी है जो जल्द ही धोनी की अगुवाई में यूएई पहुंचेगी।

*यूएई में उतरने की मंजूरी का इंतजार कर रही है CSK की टीम।
*CSK के CEO काशी विश्वनाथ को बुधवार तक मंजूरी मिलने का है भरोसा।
*13 अगस्त को CSK की टीम को पहुंचना है यूएई।

आज ही CSK टीम से जुड़े हैं धोनी

टीम के खिलाड़ी चेन्नई में जुटना शुरू हो गए हैं जिसमें आज टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी वहां पहुंच चुके हैं। आज सुबह ही धोनी की कुछ तस्वीरें और वीडियो सामने आए थे जिनमें वो एयरपोर्ट पर नजर आ रहे थे।

*प्राइवेट फ्लाइट से यूएई पहुंचेगी CSK की टीम।
*फिलहाल सभी खिलाड़ी चेन्नई में हो रहे हैं क्वारंटीन।
*सभी खिलाड़ियों के होंगे समय-समय पर कोरोना टेस्ट।

यूएई में इस बार कैसी है तैयारी

IPL फेज-1 में आए कोरोना के मामलों के बाद BCCI नियमों को लेकर सख्त हो गया है, जिसके चलते इस बार कड़ा बायो बबल होने वाला है।

*सभी टीमों को अलग-अलग होटल दिया जाएगा और लीग के दौरान कुल 14 बायो बबल होंगे।
*इसमें से 8 बबल टीमों के लिए होंगे जिनमें सबसे ज्यादा सख्त नियम लागू होंगे।
*साथ ही कोरोना पॉजिटिव आने पर खिलाड़ियों को 10 दिन के लिए आइसोलेट होना पड़ेगा।

Advertisement