‘अगर वह अपने पूरी क्षमता के साथ खेले तो..’- CSK के प्लेऑफ चांस पर आकाश चोपड़ा ने की यह भविष्यवाणी

आईपीएल 2023 का पहला मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 31 मार्च को खेला जाएगा।

Advertisement

Aakash Chopra CSK (Photo Source: Twitter)

आईपीएल का पिछला सीजन चेन्नई सुपर किंग्स के लिए काफी ज्यादा निराशाजनक रहा था। CSK ने 14 में से 4 मुकाबले में जीत दर्ज की थी। इस सीजन टीम का पहला मुकाबला 31 मार्च को डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस के साथ नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होगा। महेंद्र सिंह धोनी के नेतृत्व में टीम शुरूआत से ही ट्रॉफी जीतने की नींव रखना चाहेगी। इसी बीच आकाश चोपड़ा ने भविष्यवाणी की है कि CSK इस सीजन प्लेऑफ में क्वालिफाई कर सकती है।

Advertisement
Advertisement

CSK प्लेऑफ में पहुंचेगी- आकाश चोपड़ा

पिछले सीजन CSK टीम में काफी ज्यादा बदलाव भी हुए थे। सीजन की शुरूआत में महेंद्र सिंह धोनी ने कप्तानी छोड़ने का निर्णय लिया। जिसके बाद रवींद्र जडेजा को टीम का कप्तान नियुक्त किया गया। लेकिन जडेजा की कप्तानी में CSK को लगातार करारी हार का सामना करना पड़ा। जिसके बाद महेंद्र सिंह धोनी ने वापस से कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली।

CSK के आगामी सीजन को लेकर भविष्यवाणी करते हुए आकाश चोपड़ा ने जियोसिनेमा के शो आकाशवाणी पर बात करते हुए कहा, ‘वह पेपर पर तो ठीक-ठाक टीम लग रही है। अब इस सीजन में टीम कहां पहुंच सकती है? अगर वह अपने पूरी क्षमता के साथ खेले तो वह प्लेऑफ में जा सकते हैं। धोनी कप्तान है, तो एक इमोशनल जुड़ाव है क्योंकि यह उनका आखिरी सीजन है। और मैच भी चेन्नई में खेले जाने वाले हैं जो उनका किला है।’

टीम के पास भारी मात्रा में ऑलराउंडर है- आकाश चोपड़ा

आकाश चोपड़ा ने CSK खेमे में मौजूद ऑलराउंडर खिलाड़ियों की गिनती भी करवाई। आकाशवाणी शो पर आगे बात करते हुए आकाश चोपड़ा ने कहा, ‘धोनी के अलावा चेन्नई की पहचान ऑलराउंडर खिलाड़ियों से हैं। टीम के पास दो विकेटकीपर हैं। पहला धोनी और दूसरा डेवॉन कॉनवे।’

आकाश चोपड़ा ने आगे कहा,  ‘लेकिन जब आप ऑलराउंडर की बात करें तो टीम के पास- मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हंगरगेकर, रवींद्र जडेजा, ड्वेन प्रिटोरियस, मिचेल सैंटनर और बेन स्टोक्स, और इसके अलावा दो-तीन भारतीय नाम और है।’ इसी के साथ आकाश चोपड़ा के मुताबिक डेवॉन कॉनवे इस सीजन CSK के लिए सर्वाधिक रन और दीपक चाहर सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले हैं।

Advertisement