कोच स्टीफन फ्लेमिंग को सुरेश रैना की फॉर्म में सुधार होने का भरोसा

2021 के आईपीएल में उनके बल्ले से निकले हैं मात्र 157 रन।

Advertisement

Suresh Raina. (Photo Source: Disney + Hotstar VIP)

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) इस आईपीएल में प्लेऑफ में पहुंचने वालो पहली टीम बन गई है। पिछले साल के खराब प्रदर्शन को भुलाते हुए टीम ने इस सीजन शानदार वापसी की है। लेकिन मिस्टर आईपीएल कहे जाने वाले सुरेश रैना इस सीजन लय में नहीं दिखे हैं और उनका फॉर्म अब सभी के लिए चिंता का विषय बन गया है। रैना की फॉर्म को लेकर CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने बड़ी प्रतिक्रिया दी है।

Advertisement
Advertisement

सुरेश रैना ने इस सीजन अब तक 19.62 की औसत से 157 रन बनाए हैं जिसमें एक अर्धशतक भी शामिल है। इस खराब फॉर्म की वजह से उन्हें टीम से बाहर तो नहीं होना पड़ा लेकिन इस वजह से उनके बल्लेबाजी क्रम में जरूर बदलाव आ गया। हैदराबाद के खिलाफ खेले गए मैच में भी रैना मात्र 2 रन बनाकर खराब शॉट खेलकर आउट हो गए थे।

रैना को लेकर कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने क्या कहा?

सुरेश रैना की इस फॉर्म को लेकर पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में बात करते हुए CSK के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि, “टीम में उनकी भूमिका बिल्कुल साफ है। उनके पास काफी समय है और हम चाहते हैं कि वो बल्लेबाजी करें। उनके जैसा खिलाड़ी होना टीम के लिए काफी अच्छा है क्योंकि वो आने के साथ ही आक्रमक हो सकते हैं।”

फ्लेमिंग ने अपनी आगे बढ़ाते हुए कहा, हम उनके अनुभव को महत्व देते हैं और हमें लगता है कि उन्हें मध्यक्रम में टीम को संभालना चाहिए। सुरेश रैना एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और मुझे उम्मीद है कि जैसे-जैसे टूर्नामेंट आगे बढ़ेगा, उनके प्रदर्शन में हमें सुधार देखने को मिलेगा।”

हैदराबाद को हराकर प्लेऑफ में पहुंची चेन्नई सुपर किंग्स

गुरुवार को शारजाह के मैदान पर खेले गए मैच में CSK ने हैदराबाद को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की की। पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवर में 134 रन ही बना सकी। जवाब ने चेन्नई ने 2 गेंद शेष रहते इस मैच को अपने नाम कर लिया।

Advertisement