‘अब तो UPI जैसा हो गया है DRS’- टॉम ब्लंडल नहीं कर पाए DRS का इस्तेमाल तो फैंस ने दिए मजेदार रिएक्शन

इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा जारी वीडियो में कमेंटेटर्स ने DRS बंद होने की जानकारी दी।

Advertisement

Tom Blundell (Photo Source: Twitter)

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टेस्ट मुकाबले में एक बड़ा विवाद देखने को मिला। यह विवाद एक बार फिर डिसीजन रिव्यू सिस्टम यानी की DRS की वजह से हुआ। दरअसल जब न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज टॉम ब्लंडल बल्लेबाजी कर रहे थे तब एक मौका ऐसा आया जहां वो DRS का इस्तेमाल नहीं कर सके और उन्हें पवेलियन लौटना पड़ा।

Advertisement
Advertisement

मैच के दूसरे दिन ब्लंडल शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे तब 96वें ओवर की तीसरी गेंद पर मैटी पॉट्स ने फुल लेथ डिलिवरी पर उन्हें अपना विकेट गंवाना पड़ा। गेंद ब्लंडल के पैर पर जाकर लगी और गेंदबाज ने जोर से LBW आउट की अपील की। ऑन फिल्ड अंपायर ने ब्लंडल को आउट करार दिया, न्यूजीलैंड के पास रिव्यू मौजूद था लेकिन DRS खराब होने के चलते वो इसका इस्तेमाल नहीं कर पाए और खिलाड़ी को अंपायर का फैसला मानना पड़ा।

इस बीच इंग्लैंड क्रिकेट द्वारा जारी वीडियो में कमेंटेटर्स ने DRS बंद होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा “ब्लंडल के लिए कोई रिव्यू नहीं होगा। डीआरएस बंद है। ब्लंडल रिव्यू नहीं कर सकते हैं और अंपायर का निर्णय माना जाएगा।” ऐसा ही कुछ आईपीएल 2022 में भी देखने को मिला था जहां CSK के बल्लेबाज डेवोन कॉनवे भी DRS के फेल होने की वजह से इसका इस्तेमाल नहीं कर पाए थे।

यहां देखिए टॉम ब्लंडल का वो वीडियो

मैच की बात करें तो न्यूजीलैंड की टीम अपनी पहली पारी में 329 रनों पर ऑल आउट हुई। मेजबान टीम जब अपनी पहली पारी में बल्लेबाजी करने उतरी तो उनके टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ट्रेंट बोल्ट, नील वैगनर और टिम साउदी की शानदार गेंदबाजी के आगे घुटने टेक दिए। मेजबान टीम ने महज 11.5 ओवर में 55 के स्कोर पर अपने 6 विकेट खो दिए थे जिसमें जो रूट और बेन स्टोक्स जैसे बड़े नाम भी शामिल थे।

इसके बाद आया जॉनी बेयरस्टो नाम का तूफ़ान है, उन्होंने डेब्यू कर रहे जिमी ओवर्टन के साथ मिलकर शानदार साझेदारी की। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इन दोनों खिलाड़ियों ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया और तेजी से रन बटोरकर टीम को बेहतर स्थिति तक पहुंचाया। इंग्लैंड ने दिन के अंत तक 6 विकेट के नुकसान पर 264 रन बना लिए हैं, वह न्यूजीलैंड से महज 65 ही रन पीछे हैं। जॉनी बेयरस्टो अभी भी शतक बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं।

DRS के फेल होने पर फैंस ने दिए कुछ ऐसे रिएक्शन

Advertisement