“धोनी को Thala बोलते हैं तो मुझे भी नाम मिलना चाहिए” जडेजा की डिमांड पर CSK ने दिया ये रिप्लाई

चेन्नई सुपर किंग्स ने रवींद्र जडेजा को क्रिकेट 'थलापति' नाम दिया है।

Advertisement

Ravindra Jadeja (Photo Source: BCCI/IPL)

Jadeja Thalapathy Title: CSK की जीत में चेन्नई सुपर किंग्स के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने बड़ी भूमिका निभाई। चेपॉक में सोमवार को हुए आईपीएल 2024 के 22वें मैच में चेन्नई के गेंदबाजों ने कोलकाता की टीम को सिर्फ 137 रन पर रोक दिया, जिसमें जडेजा ने चार ओवर में 18 रन देकर 3 विकेट लिए। जडेजा के 3 विकेट ने टीम की जीत की नींव रखी और CSK ने आसानी से लक्ष्य हासिल कर KKR को 7 विकेट से हरा दिया। जडेजा को उनके प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला लेकिन CSK ने उन्हें एक खास नया नाम भी दिया।

Advertisement
Advertisement

जडेजा ने CSK फैंस से की थी खास नाम की डिमांड

जीत के बाद, जडेजा से CSK द्वारा उन्हें दिए गए विशेष नाम के बारे में पूछा गया। जैसे एमएस धोनी को ‘थाला’ और सुरेश रैना को ‘चिन्ना थाला’ कहा जाता है। इस पर जड़ेजा ने कहा कि मेरा टाइटल और नाम अभी तय नहीं हुआ है, लेकिन मुझे उम्मीद है कि मुझे भी एक खास नाम मिलेगा। 

Jadeja Thalapathy Title: CSK ने जडेजा को मैच के बाद दिया सरप्राइज

इसके तुरंत बाद चेन्नई सुपर किंग्स ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट से एक पोस्ट शेयर किया और लिखा कि “अब आप Thalapathy के नाम से Verified किए जाते हैं।”

चेन्नई ने जड़ेजा को क्रिकेट थलापति नाम दिया है। थलपति शब्द का अर्थ है सेनापति या नेता। CSK के लिए जडेजा ने लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। जडेजा 2012 में चेन्नई टीम में शामिल हुए और तब से वह टीम के लिए एक प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं।

 

मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार लेने के बाद जडेजा ने कहा, ”मैं यहां हमेशा अपनी गेंदबाजी का लुत्फ उठाता हूं। मैं बस अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करना चाह रहा था। मैंने यहां बहुत प्रैक्टिस किया है – यदि आप अच्छे क्षेत्रों में गेंदबाजी करते हैं, तो इससे आपको मदद मिलती है। मेहमान टीम को सेटल होने और कुछ योजना बनाने में समय लगता है। उनके लिए यहां आकर सतह की पहचान करना मुश्किल है।”

Advertisement