IPL 2022 सीजन के लिए महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है चेन्नई सुपर किंग्स - क्रिकट्रैकर हिंदी

IPL 2022 सीजन के लिए महेंद्र सिंह धोनी को रिटेन करने के लिए पूरी तरह तैयार है चेन्नई सुपर किंग्स

धोनी ने यह पहले ही साफ कर दिया था कि वह IPL में अपना आखिरी मैच चेन्नई के मैदान में खेलना चाहेंगे।

MS Dhoni. (Photo Source: IPL/BCCI)
MS Dhoni. (Photo Source: IPL/BCCI)

महेंद्र सिंह धोनी ने जब अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा था उस समय से लगातार यह चर्चा देखने को मिल रही है कि वह इंडियन प्रीमियर लीग को भी अलविदा कह देंगे। लेकिन इसका जवाब साल 2020 के IPL सीजन में भी देखने को नहीं मिला जहां धोनी ने यह कहा हो कि उनके करियर का यह आखिरी IPL सीजन है। वहीं धोनी ने हाल में अपने एक बयान में यह संकेत हुए कहा कि वह अपने करियर का आखिरी IPL मैच चेन्नई के मैदान में खेलना चाहते हैं, जिससे साफ हो गया कि वह अगला सीजन भी खेलने वाले हैं।

दरअसर चेन्नई सुपर किंग्स का मालिकाना हक रखने वाली इंडिया सीमेंट्स के 75वें स्थापना दिवस के मौके पर महेंद्र सिंह धोनी ने एक फैन के सवाल का जवाब देते हुए यह बात कही थी, जिसमें उनसे पूछा 15 अगस्त को संन्यास के फैसले के साथ विदाई मैच के बारे में । इस पर धोनी ने कहा कि वह अपना आखिरी मैच चेन्नई में फैंस के सामने खेलना अधिक पंसद करेंगे।

वहीं 15 अगस्त को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से अपने संन्यास के फैसले को लेकर धोनी ने कहा कि इससे बेहतर दिन नहीं हो सकता था। वहीं अपने विदाई मैच को लेकर उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि मैं अपने चेन्नई के फैंस के सामने IPL का आखिरी मैच खेलना चाहूंगा। जिसमें आप सभी लोग मौजूद हों।

धोनी को अगले सीजन में भी टीम करेगी रिटेन

अब धोनी के इस बयान के सामने आने के बाद इंडिया सीमेंट्स के एक अधिकारी ने यह साफ कर दिया है कि साल 2022 में खेले जाने वाले अगल IPL सीजन में चेन्नई सुपर किंग्स धोनी को रिटेन करने का फैसला करेगी। वहीं उनके अनुसार यह धोनी का आखिरी सीजन नहीं होना चाहिए क्योंकि वह इसके बाद अभी 2 से 3 सीजन और खेल सकते हैं।

क्रिकबज्ज पर इंडिया सीमेंट्स के ऑफीशियल के बयान के अनुसार उन्होंने कहा कि, बिल्कुल हम उन्हें रिटेन करने जा रहे हैं, वह हमारे साथ अगले सीजन भी रहेंगे। हालांकि अभी सबकुछ तय नहीं हुआ है।

close whatsapp