अपने IPL मेगा ऑक्शन को देख आपा खो बैठे थे Anshul Kamboj, टीम बस में मचाया था जमकर हल्ला
Anshul Kamboj को CSK टीम ने 3 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा है।
अद्यतन - नवम्बर 29, 2024 6:18 अपराह्न
हाल ही में रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन कर Anshul Kamboj ने सुर्खियां बटोरी थी, उसके कुछ दिनों बाद ही इस खिलाड़ी की IPL मेगा ऑक्शन में बल्ले-बल्ले हो गई। वहीं अब अंशुल से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो उनके IPL ऑक्शन से जुड़ा है और ये वीडियो उनका नई आईपीएल टीम ने शेयर किया है।
रणजी ट्रॉफी में बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है
Anshul Kamboj हरियाणा की टीम से अपना घरेलू क्रिकेट खेलते हैं, वहीं हाल ही में हुए रणजी ट्रॉफी के पहले राउंड में इस खिलाड़ी ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया था। जहां हरियाणा बनाम केरल के रणजी मैच के दौरान अंशुल ने अपनी शानदार गेंदबाजी के बदौलत बड़ा कारनामा किया था, जहां इस गेंदबाज ने एक पारी में पूरे 10 विकेट झटके थे। वैसे MI टीम से खेलते हुए अंशुल अपनी रफ्तार का जादू दिखा चुके हैं, अब अगले साल से वो CSK टीम के लिए खेलते हुए नजर आएंगे। दूसरी ओर इस बार CSK के हाथ से दीपक चाहर चले गए हैं, लेकिन टीम ने खलील अहमद के अलावा मुकेश चौधरी और सैम करन जैसे गेंदबाजों को अपने नाम किया है।
खुद का ऑक्शन देख हद से ज्यादा खुश हो रहे थे Anshul Kamboj
*Anshul Kamboj को CSK टीम ने 3 करोड़ से ज्यादा की रकम में खरीदा है।
*अब चेन्नई ने इस गेंदबाज का वीडियो शेयर किया है, जो हरियाणा टीम बस का है।
*वीडियो में अंशुल देख रहे थे साथी खिलाड़ियों के साथ अपना मेगा ऑक्शन LIVE।
*CSK में जाने के बाद खिलाड़ियों ने मचाया हल्ला और अंशुल की खुशी देखने लायक थी।
Anshul Kamboj के मेगा ऑक्शन के दौरान का वायरल वीडियो
CSK टीम ने ये पोस्ट शेयर किया था गेंदबाज को लेकर
एक नजर डालते हैं नई CSK टीम पर
रुतुराज गायकवाड़, राहुल त्रिपाठी, डेवोन कॉनवे, मथीशा पथिराना, नूर अहमद, खलील अहमद, एमएस धोनी, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, विजय शंकर, रचिन रवींद्र, रविचंद्रन अश्विन, सैम करन, शेख रशीद, अंशुल कंबोज, मुकेश चौधरी, दीपक हुडा , गुरजापनीत सिंह, जेमी ओवरटन, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्ण घोष, नाथन एलिस, वंश बेदी, आंद्रे सिद्दार्थ, श्रेयस गोपाल।