CSK Team 2023 Player List: ऑक्शन के बाद धोनी की टीम हुई और मजबूत, स्टोक्स, रहाणे समेत इन खिलाड़ियों को टीम में किया शामिल  - क्रिकट्रैकर हिंदी

CSK Team 2023 Player List: ऑक्शन के बाद धोनी की टीम हुई और मजबूत, स्टोक्स, रहाणे समेत इन खिलाड़ियों को टीम में किया शामिल 

आईपीएल 2023 के मिनी ऑक्शन में सीएसके कुल 7 खिलाड़ियों को खरीदा है।

CSK (Image Credit- Twitter)
CSK (Image Credit- Twitter)

CSK After IPL Auction 2023: आईपीएल 2023 के लिए नीलामी आज कोच्चि के ग्रैंड हयात होटल में संपन्न हो गई है। इस नीलामी में कई खिलाड़ियों की किस्मत चमकी तो कई खिलाड़ियों के हाथ निराशा लगी है। इस नीलामी के बाद चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी काफी मजबूत नजर आ रही है।

बता दें कि इस नीलामी में सबसे बड़ी बोली इंग्लैंड टीम के ऑलराउंडर सैम करन के लिए लगी। आईपीएल के 16वें सीजन के लिए सैम करन को पंजाब किग्स ने 18.50 करोड़ रूपए की कीमत चुकाकर अपनी टीम में शामिल किया। खैर ये तो बात हुई नीलामी की दूसरी तरफ इस नीलामी में सीएसके ने बेन स्टोक्स और अजिंक्य रहाणे जैसे खिलाड़ियों को खरीदकर काफी समझदारी दिखाई हैं।

यलो आर्मी के हुए बेन स्टोक्स

बता दें कि नीलामी के समाप्त होने के बाद एमएस धोनी की चार बार की चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम भी काफी मजबूत नजर आ रही है। सैम करन को ना खरीद पाने की भरपाई उन्होंने बेन स्टोक्स को 16.25 करोड़ रूपए में खरीद कर की, तो वहीं दूसरी तरफ टीम ने अपनी मिडिल ऑर्डर बल्लेबाजी को और मजबूत करते हुए अजिंक्य रहाणे और शेख रसीद को खरीदा।

इसके अलावा टीम ने तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी को रिलीज करने के बाद उनके रिप्लेसमेंट के तौर पर काइल जैमिंसन को खरीदा है। साथ ही टीम ने इस नीलामी में अजय मंडल, निशांत संधू और भगत वर्मा जैसे ऑलराउंडर खिलाड़ियों को खरीदकर अपनी बेंच स्ट्रेंथ को और मजबूत किया है। टीम ने इस बार कुल 25 खिलाड़ी पूरे कर लिए हैं जिसमें 8 विदेशी और 17 घरेलू खिलाड़ी शामिल है।

चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल 2023 के लिए फुल स्कवाॅड:

रिटेन प्लेयर- एमएस धोनी, डेवोन कॉनवे, रुतुराज गायकवाड़, अंबाती रायडू, सुभ्रांशु सेनापति, मोईन अली, शिवम दुबे, राजवर्धन हैंगरगेकर, ड्वेन प्रीटोरियस, मिचेल सेंटनर, रवींद्र जडेजा, तुषार देशपांडे, मुकेश चौधरी, मथीशा पाथिराना, सिमरजीत सिंह, दीपक चाहर, प्रशांत सोलंकी और महेश तीक्ष्णा।

खिलाड़ी खरीदे- अजिंक्य रहाणे, बेन स्टोक्स, शेख रसीद, निशांत संधू, काइल जैमिंसन, अजय मंडल और भगत वर्मा।

पर्स रिमेनिंग- 1.50 करोड़।

close whatsapp