चेन्नई सुपर किंग्स टीम से जुड़ते ही सभी को भांगड़े पर नचाया हरभजन सिंह ने
अद्यतन - मार्च 23, 2018 2:02 अपराह्न

इंडियन प्रीमियर लीग का 11 वां सीजन 7 अप्रैल से मुंबई में शुरू होगा जिसका पहला मैच मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला जाएगा और अब इस आईपीएल सीजन को शुरू होने में अधिक समय नहीं बचा है, इसी कारण अब सभी टीमों के खिलाड़ी अपनी – अपनी टीम से जुड़ कर अभ्यास करने के लिए पहुँच गयें है.
चेन्नई सुपर किंग्स ने शुरू किया अभ्यास
इस आईपीएल सीजन में 2 साल बैन के बाद वापसी करने वाली चेन्नई सुपर किंग्स की टीम के सभी खिलाड़ी इस सीजन के लिए अपनी टीम से जुड़ने लगे है, जिसमे हरभजन सिंह जो पहली बार इस सीजन टीम से खेलते हुए दिखेंगे वहीँ टीम के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी टीम के साथी जुड़कर अभ्यास शुरू कर दिया है. चेन्नई की टीम में इस बार काफी सारे ऐसे खिलाड़ी शामिल है जिनकी उम्र 30 साल के उपर है लेकिन उनका अनुभव और फिटनेस टीम को एकबार फिर से इस सीजन में खिताब का हकदार बना सकती है.
आते ही किया भांगड़ा
चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में इस बार शामिल हरभजन सिंह ने आते ही टीम के सभी खिलाड़ियों को भांगड़े की धुन पर नचाने का काम किया. दरअसल एक ऐड शूट के दौरान चेन्नई सुपर किंग्स के मुरली विजय, रविन्द्र जड़ेजा, हरभजन सिंह और ड्वेन ब्रावो भांगड़ा करते हुए नजर आयें, जिसका वीडियों मुरली विजय ने ट्विट किया और सभी खिलाड़ी इस टीम की वापसी से बेहद खुश नजर आयें.
यहाँ पर देखिये मुरली विजय ट्विट
Action, 🎥, rolling 🎬 😁😁 fun day at shoot with @harbhajan_singh @imjadeja @imShard @DJBravo47 @ChennaiIPL pic.twitter.com/aQNUyii5uK
— Murali Vijay (@mvj888) March 23, 2018
धोनी ने नेट्स में किया अभ्यास
महेंद्र सिंह धोनी के फैन्स उन्हें एकबार फिर कप्तान के रूप में देखने के लिए काफी उत्सुक है क्योंकि चेन्नई सुपर किंग्स की टीम से उनका एक घर नाता रहा है और आईपीएल के सभी सीजन में उन्होंने ही टीम की कप्तानी अपने कंधों पर उठायीं है जिसके कारण ही वह अब तक की आईपीएल में सबसे सफल टीम मानी जाती है. चेन्नई के वापिस से इस सीजन का रोमांच और अधिक बढ़ने वाला है क्योंकी एकबार फिर से फैन्स को धोनी के खिलाफ कोहली और रोहित जैसे कप्तान किस तरह की रणनीति को अपनाते है यह देखना दिलचस्प होगा.
यहाँ पर देखिये धोनी को अभ्यास करते हुए
Get that ball back from the car parking please! – #Thala #HomeSweetDen 💛🦁 pic.twitter.com/D7mCwp7Poe
— Chennai Super Kings – Mask P😷du Whistle P🥳du! (@ChennaiIPL) March 22, 2018