डेविड मिलर की CSK के खिलाफ मैच विनिंग पारी के बाद उन्हें याद आई RCB के खिलाफ साल 2013 सीजन की अपनी पारी - क्रिकट्रैकर हिंदी

डेविड मिलर की CSK के खिलाफ मैच विनिंग पारी के बाद उन्हें याद आई RCB के खिलाफ साल 2013 सीजन की अपनी पारी

डेविड मिलर ने साल 2013 के IPL सीजन के दौरान RCB के खिलाफ 38 गेंदों में शतक लगा दिया था।

David Miller. (Photo Source: IPL/BCCI)
David Miller. (Photo Source: IPL/BCCI)

17 अप्रैल को पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2022 सीजन के 29वें मुकाबले में गुजरात टाइंटस (GT) ने चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को रोमांचक मुकाबले में 3 विकेट से मात दी। यह मुकाबला आखिरी ओवर तक गया। इस मैच के हीरो रहे GT टीम के विस्फोटक बल्लेबाज डेविड मिलर जिन्होंने ना ही सिर्फ 8 चौकें और 6 छक्कों की मदद से 51 गेंदों में नाबाद 94 रन बनाए बल्कि उनकी इस ताबड़तोड़ पारी की वजह से गुजरात ने यह मैच अपने नाम किया और पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर विराजमान हो गए हैं ।

गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने ऋतुराज गायकवाड के 48 गेंदों में 73 रन (5 चौकें और 5 छक्के) की मदद से 20 ओवर में गुजरात के सामने 170 रन का लक्ष्य रखा। इस मैच में गुजरात टाइटंस अपने कप्तान हार्दिक पांड्या के बिना उतरी थी जिसके बाद टीम की कप्तानी राशिद खान कर रहे थे।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस की शुरुआत काफी खराब रही और उनके शुरुआती 3 विकेट मात्र 16 रन में ही गिर गए। 3 विकेट गिरने के बाद डेविड मिलर मैदान में उतरें। मिलर एक तरफ से पारी को आगे बढ़ाते रहे । उन्होंने अपना अर्धशतक मात्र 28 गेंदों में पूरा किया। इसके बाद उन्होंने अपनी पारी को तेजी से आगे बढ़ाया और मुकाबला गुजरात को 1 गेंद रहते हुए जिता दिया।

मिलर को याद आई RCB के खिलाफ अपनी शतकीय पारी

इस जीत के साथ गुजरात टाइटंस की टीम ने 6 मुकाबलों में 5 जीत दर्ज की है और उनके 10 अंक हो चुके हैं, जिसके चलते वह अंकतालिका में अब 10 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हो गई है।

ऐसा पहली बार नहीं हुआ हैं जब डेविड मिलर ने ऐसी ताबड़तोड़ पारी खेल अपनी टीम को जिताया है। इससे पहले भी डेविड मिलर ने साल 2013 में किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की ओर से खेलते हुए उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर के खिलाफ 38 गेंदों में 101 रन की पारी खेली थी। यह पारी उन्होंने तब खेली थी जब पंजाब 20 ओवर में 191 का पहाड़ जैसा लक्ष्य का पीछा कर रहा था।

9 साल पहले की पारी को याद करते हुए मिलर ने कहा कि, “मैं वास्तव में अपनी फिटनेस पर कड़ी मेहनत कर रहा हूं। यह पारी मुझे वापस उस समय में ले जाती हैं जब मैंने शतकीय पारी पंजाब के लिए खेली थी। यह एक तरह से मेरा खेल था, गेंद को देखकर हिट करना, पहले से ही काफी अधिक समय से, मैं खुद को व्यक्त करना चाहता था। यह पारी आज रात आई हैं और मैं इस पारी से काफी खुश हूं।

मिलर ने आगे कहा कि गुजरात की टीम ने मुश्किल परिस्थितियों में अच्छा प्रदर्शन किया हैं और इसीलिए इस समय टीम पॉइंट्स टेबल के शीर्ष पर हैं। पहले दो मैच में हमने करीबी जीत हासिल की। हम छह में से पांच जीतने के बजाय शायद छह में से चार हार सकते थे। पासा हमारी तरफ लुढ़क गया और उम्मीद है कि यह आगे भी जारी रहेगा।”

close whatsapp