CSK vs GT Head To Head Records: चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात टाइटन्स हेड टू हेड रिकॉर्ड और सभी मैचों के रिजल्ट

CSK vs GT Head To Head Records: चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात टाइटन्स हेड टू हेड रिकॉर्ड और सभी मैचों के रिजल्ट

आईपीएल 2024 का 7वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला 26 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा।

CSK vs GT (Photo Source: IPL Official Website)
CSK vs GT (Photo Source: IPL Official Website)

CSK vs GT Head To Head Records: आईपीएल 2024 का 7वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स के बीच खेला 26 मार्च को एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में दोनों टीमें 1-1 मैच खेलकर इस मुकाबले में उतरेंगी। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ खेल था जिसमें उन्होंने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं, गुजरात टाइटन्स मे अपना पहला मुकाबला 24 मार्च को मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेला था।

गुजरात के लिए वह मैच जीतना मुश्किल लग रहा था लेकिन आखिरी कुछ ओवरों में मैच पलटा और गुजरात टाइटन्स ने भी शुभमन गिल की कप्तानी में इस सीजन का अपना पहला मैच 6 रन से जीत लिया। अब यह दोनों विजेता टीम आमने-सामने होंगी। आपको याद दिला दें कि, पिछले साल आईपीएल 2023 फाइनल इन दोनों टीमों के बीच खेला गया था। चेन्नई सुपर किंग्स ने रोमांचक मुकाबले की आखिरी गेंद पर जाकर हारता हुआ मैच जीता था और गुजरात लगातार दूसरी बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने से चूक गई थी।

इस सीजन भी दोनों टीमें फिर से फाइनल की रेस के लिए उतरेंगे। दोनों टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिले हैं। गुजरात टाइटन्स की कप्तानी इस बार युवा खिलाड़ी शुभमन गिल कर रहे हैं तो चेन्नई सुपर किंग्स की कमान धोनी ने रुतुराज गायकवाड़ को सौंपी है। देखना अब दिलचस्प होगा की आखिरी दोनों नए कप्तान अपनी टीम को इस साल कौन सी ऊंचाई पर लेके जाते हैं।

CSK vs GT Head To Head Records (चेन्नई vs गुजरात हेड टू हेड रिकॉर्ड्स)

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटन्स का सामना अब तक आईपीएल के इतिहास में 5 बार हुआ है। गुजरात ने आईपीएल 2022 में डेब्यू किया था जिसमें दोनों के बीच 2 मैच खेले गए थे। फिर आईपीएल 2023 में दोनों के बीच फाइनल को मिलकर 3 मैच खेले गए थे। इन 5 मुकाबलों में से चेन्नई सुपर किंग्स ने 2 बार जीत हासिल की है तो वहीं, गुजरात टाइटन्स का पलड़ा भारी रहा है, उन्होंने 3 जीत हासिल की है।

चेन्नई सुपर किंग्स vs गुजरात टाइटन्स: सभी मैचों के Results

Date (तारीख) Winner (विनर) Margin (मार्जिन) Venue (स्थान)
May 29 2023 Chennai Super Kings (चेन्नई सुपर किंग्स) 5 wickets (DLS) Ahmedabad (अहमदाबाद)
May 23 2023 Chennai Super Kings (चेन्नई सुपर किंग्स) 15 runs Chennai (चेन्नई)
May 15 2022 Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) 7 Wickets Mumbai (मुंबई)
Apr 17 2022 Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) 3 Wickets Pune (पुणे)
Mar 31 2023 Gujarat Titans (गुजरात टाइटन्स) 5 Wickets Ahmedabad (अहमदाबाद)

close whatsapp