CSK vs GT मैच के दौरान रवींद्र जडेजा को दिया जाएगा Special Tribute, 7:38 मिनट पर चेपॉक में फैंस करेंगे ये खास काम

रवींद्र जडेजा ने आईपीएल 2023 फाइनल में 6 गेंदों में 15* रन की शानदार पारी खेल CSK को चैंपियन बनाया था।

Advertisement

Ravindra Jadeja (Photo Source: X/Twitter)

Special tribute planned for Ravindra Jadeja at Chepauk: आईपीएल 2024 का 7वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच 26 मार्च को चेपॉक में खेला जाएगा। यह मैच पिछले आईपीएल फाइनल का रिपिट टेलीकास्ट रहने वाला है। आईपीएल 2023 में गुजरात टाइटंस को मात देकर चेन्नई सुपर किंग्स ने एमएस धोनी की कप्तानी में पांचवें खिताब पर कब्जा किया था।

Advertisement
Advertisement

CSK की जीत के हीरो रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) थे, जिन्होंने आखिरी दो गेंदों में छक्का और चौका जड़ा टीम को जीत दिलाई थी। आज चेपॉक में CSK और GT के बीच मैच के दौरान फैंस रवींद्र जडेजा को स्पेशल ट्रिब्यूट देने वाले हैं।

CSK फैंस आर्मी ने बनाया है खास प्लान

चेन्नई सुपर किंग्स फैंस क्लब पेज ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा करते हुए लिखा है, ‘मैच की शुरूआत के बाद ठीक 7 बजकर 38 मिनट पर चेपॉक में मौजूद सभी फैंस अपनी सीट से खड़े होकर आईपीएल 2023 फाइनल हीरो रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को सम्मान दें।’

आईपीएल 2023 फाइनल में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) 6 गेंदों में 15* रनों की मैच विनिंग पारी खेल हीरो बन गए थे। CSK की जीत के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने उन्हें उठाकर जश्न मनाया था। धोनी और जड्डू की वो तस्वीर फोटो ऑफ द सीजन बनी थी। धोनी और जडेजा के बीच के उस खास पल को CSK फैंस कभी भूल नहीं पाएंगे।

पहले मैच में RCB के खिलाफ CSK ने दर्ज की थी शानदार जीत

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 173 रन बोर्ड पर लगाए थे। ऋतुराज गायकवाड़ और रचिन रवींद्र की जोड़ी ने लक्ष्य का पीछा करते हुए CSK को आक्रमक शुरूआत दिलाई थी। ऋतुराज गायकवाड़ ने 15 गेंदों में 15 रन बनाए थे।

वहीं रचिन रवींद्र ने 15 गेंदों में 3 चौके और 3 छक्कों की मदद से 37 रन की पारी खेली थी। चेन्नई सुपर किंग्स ने शिवम दुबे के 34* और रवींद्र जडेजा की 25* रन की नाबाद पारी के बल पर 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी। गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच में भी CSK फॉर्म बरकरार रखना चाहेगी।

Advertisement